Jamshedpur Crime : जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जमशेदपुर की कदमा पुलिस ने कदमा थाना क्षेत्र के राम जन्म नगर मरीन ड्राइव के पास से शनिवार को दो बदमाशों को पिस्तौल और कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें कदमा थाना क्षेत्र के ही अशोक पथ भाटिया बस्ती का रहने वाला राजेश महानंद उर्फ पोतू और शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 5 में पेट्रोल पंप के पास का रहने वाला प्रशांत कापड़ी उर्फ बिट्टू कापड़ी है।
इनके पास से पुलिस ने एक ऑटोमेटिक पिस्टल, चार कारतूस, एक देसी कट्टा और इसका एक कारतूस बरामद किया है। एसएसपी ऑफिस सभागार में एसएसपी पीयूष पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रामजन्म नगर में मरीन ड्राइव के पास दो बदमाश हथियार लेकर घूम रहे हैं।
इस पर पुलिस ने छापामारी कर दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए राजेश महानंद ने बताया कि वह अपने दोस्त प्रशांत कापड़ी को हथियार देने के लिए पहुंचा था। तभी पुलिस पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि यह दोनों बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन, पुलिस ने पहले ही इन दोनों को दबोच लिया। दोनों बदमाशों को जेल भेज दिया गया है।