Home » Jamshedpur Dowry Harassment : 14 साल की प्रताड़ना के बाद पत्नी ने दर्ज कराया दहेज का मामला

Jamshedpur Dowry Harassment : 14 साल की प्रताड़ना के बाद पत्नी ने दर्ज कराया दहेज का मामला

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : गोलमुरी थाना क्षेत्र की केबुल टाउन निवासी रेखा कुमारी ने आखिरकार अपने पति राकेश कुमार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करा ही दिया। रेखा का आरोप है कि वह पिछले 14 सालों से लगातार अपने पति द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित की जा रही थी। यह प्रताड़ना तब चरम पर पहुंच गई जब 4 फरवरी 2024 को उसके पति ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।

शादी के बाद से ही शुरू हो गया था दहेज के लिए उत्पीड़न

थक-हारकर पीड़िता रेखा कुमारी ने 19 जून को गोलमुरी थाने में अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रेखा ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी शादी 20 अक्टूबर 2010 को राकेश कुमार के साथ सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के दौरान उसके माता-पिता ने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज में नकदी और उपहार भी दिए थे। लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल वालों की ओर से दहेज को लेकर ताने, उलाहने और मानसिक प्रताड़ना का सिलसिला शुरू हो गया था।

पति ने मारपीट कर घर से निकाला, अब पुलिस में शिकायत

रेखा के अनुसार, उसने वर्षों तक अपने वैवाहिक जीवन को बचाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन उसके पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना लगातार बढ़ती ही गई। आखिरकार 4 फरवरी 2024 को उसके पति राकेश कुमार ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। तब से रेखा अपने मायके में रह रही है और मानसिक रूप से काफी परेशान है। उसने यह भी बताया कि इस दौरान कई बार ससुराल पक्ष से सुलह करने की कोशिशें भी की गईं, लेकिन हर बार बात बिगड़ गई।

आरोपी पति से होगी पूछताछ

गोलमुरी थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 498ए और अन्य संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी राकेश कुमार से पूछताछ की जाएगी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य भी इस प्रताड़ना में शामिल तो नहीं थे।

Read Also: Jharkhand violence Against woman : पलामू, गढ़वा और लातेहार में महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनेगा विशेष सेल

Related Articles