Home » Jamshedpur Electricity : पूर्वी सिंहभूम के 8 दुर्गम गांवों में अब तक नहीं पहुंची बिजली, डीसी हुए नाराज़

Jamshedpur Electricity : पूर्वी सिंहभूम के 8 दुर्गम गांवों में अब तक नहीं पहुंची बिजली, डीसी हुए नाराज़

उपायुक्त ने की विद्युत योजनाओं की समीक्षा, सभी गांवों तक समयबद्ध बिजली आपूर्ति का निर्देश

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर स्थित डीसी ऑफिस सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वल योजना और आरडीएसएस (Revamped Distribution Sector Scheme) की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए दीपांकर चौधरी, जमशेदपुर, मानगो और घाटशिला विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं के अलावा कार्यकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि कोई भी गांव या टोला विद्युत आपूर्ति से महरूम न रहे। जिन गांवों में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं पहुंचा है, वहां समय सीमा के अंदर काम पूरा किया जाए। उन्होंने 8 दुर्गम गांवों में विद्युतिकरण की प्रगति की भी समीक्षा की और बिजली पहुंचाने की प्रक्रिया को प्राथमिकता देने की बात कही।

मुख्यमंत्री झारखंड उज्जल योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभुकों की पहचान कर उन्हें नि:शुल्क बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि शहरी विस्तार और नए बसावट वाले क्षेत्रों को भी विद्युत सुविधा से जोड़ा जाए।

बैठक में पीएम सूर्य घर योजना के प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया गया, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकें। आवेदन प्रक्रिया को सरल और जन-सुलभ बनाने पर भी चर्चा की गई।

आरडीएसएस योजना के तहत ट्रांसफार्मर की स्थापना, ओवरहेड तारों की मरम्मत, मीटरिंग तथा उपभोक्ता सेवा सुधार जैसे मुद्दों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने गुणवत्ता से समझौता न करने और सभी सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कार्य एजेंसियों को हर सप्ताह प्रगति रिपोर्ट देने तथा बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश भी दिए।

Read also – Jamshedpur Rail News : वंदे भारत एक्सप्रेस में अवैध वसूली करते पकड़े गए दो टीटीई, ड्यूटी से हटाकर जांच शुरू

Related Articles