Home » Jamshedpur Electricity : जमशेदपुर में एक साथ जले 50 ट्रांसफार्मर, शटडाउन बढ़ने से छाया अंधेरा

Jamshedpur Electricity : जमशेदपुर में एक साथ जले 50 ट्रांसफार्मर, शटडाउन बढ़ने से छाया अंधेरा

कई इलाकों में गुल है बिजली, व्यवस्था सुचारु करने में विभाग को लगेंगे पांच दिन

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Electricity : पूर्वी सिंहभूम जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से बिजली विभाग का काफी नुकसान हुआ है। दो दिनों में जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर में विभाग के 50 से अधिक ट्रांसफार्मर जल गए हैं। इसके अलावा, कई जगह पोल भी गिर गए हैं। मगर, ट्रांसफार्मरों के खराब होने की संख्या अधिक बताई जा रही है, जबकि पोल गिरने की घटनाएं कम हुई हैं। इन ट्रांसफार्मरों को रिपेयर करने का काम चल रहा है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल करने में लगभग पांच दिन लग सकते हैं।
जमशेदपुर में बिजली विभाग के इंजीनियर जले ट्रांसफार्मर ठीक करने में जुटे हुए हैं। एक दिन में तकरीबन सात ट्रांसफार्मर ठीक किए जा रहे हैं। विभाग ने अब तक 16 ट्रांसफार्मर ठीक किए हैं। इन सभी ट्रांसफार्मरों को मोहल्लों में लगा कर उस इलाके की बिजली बहाल कर दी गई है। मगर, अभी भी कई इलाके हैं जहां की बिजली बहाल नहीं हो पाई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि विभाग एक दिन में सात ट्रांसफार्मर ठीक कर रहा है। एक ट्रांसफार्मर ठीक करने में 10 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक की लागत आ रही है। तीन हजार रुपये लेबर कास्ट है। ट्रांसफार्मर में जिस हिसाब से सामान जला है, उस हिसाब से खर्च है।

Jamshedpur Electricity: मानगो के बालीगुमा फीडर में आठ ट्रांसफार्मर जले

मानगो के बालीगुमा पावर सब-स्टेशन के क्षेत्र में आठ ट्रांसफार्मर जले हैं। इससे इन इलाकों की बिजली गुल रही। क्षेत्र के जेई ने बताया कि इनमें से चार ट्रांसफार्मरों की मरम्मत करा दी गई है और इन्हें मोहल्लों में लगा दिया गया है। अभी चार ट्रांसफार्मर खराब पड़े हैं। इनमें से एक ट्रांसफार्मर रविवार को बनाया गया। इस ट्रांसफार्मर को मानगो के अभिलाषा अपाअर्मेंट के पास लगा दिया गया है। जबकि, अभी एमजीएम मेडिकल कॉलेज के ब्वायज हॉस्टल का भी ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है। इसे ठीक करने का काम चल रहा है।

Read also – Jamshedpur News : राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद जमशेदपुर में बढ़ी प्री मैरिज काउंसलिंग, मनोचिकित्सक से ले रहे सलाह

Jamshedpur Electricity: विभाग लगातार ले रहा शटडाउन, कट रही बिजली

मानगो समेत शहर के विभिन्न इलाकों के रहने वालों का कहना है कि इन दिनों बिजली विभाग अधिक शटडाउन ले रहा है। मानगो के डिमना रोड में सुभाष कालोनी के राकेश ने बताया कि उनके इलाके में हर दो घंटे के बाद बिजली लंबे समय के लिए कट रही है। शनिवार को दोपहर में एक बजे बिजली कटी तो शाम साढ़े पांच बजे इसे चालू किया गया। रात को बिजली कटी तो देर तक नहीं आई। रविवार को दोपहर में तीन बार बिजली काटी गई। इससे लोग सो नहीं पा रहे हैं। लोगों को बिजली कटने से परेशानी हो रही है। इस पर बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब ट्रांसफार्मर उतारा या लगाया जाता है, तो पूरे इलाके में शटडाउन लिया जाता है। इस वजह से जिस फीडर में ट्रांसफार्मर लगा है, उस पूरे इलाके की बिजली बंद करनी पड़ती है। यह बिजली ट्रांसफार्मर लग जाने के बाद ही बहाल हो पाती है। इसी वजह से बार बार लंबा शट डाउन लेना पड़ रहा है।

क्षेत्र के ट्रांसफार्मर बड़े पैमाने पर जले हैं। हालांकि, पोल कम गिरे हैं। इस वजह से कई इलाकों में बिजली नहीं है। इसे ठीक किया जा रह है। जल्द ही विभाग पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल कर देगा।

  • अजीत कुमार, जीएम, झाखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड

Related Articles