Jamshedpur Flood : जमशेदपुर में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते स्वर्णरेखा और खरकाई नदियां एक बार फिर उफान पर हैं। दोनों नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे नदी किनारे रहने वाले अलर्ट मोड में आ गए हैं। नदियों के किनारे बसे इलाकों जैसे बागबेड़ा, जुगसलाई, शास्त्रीनगर, मानगो, भुइयांडीह आदि में लोग सतर्क हो गए हैं। शनिवार रात भर हुई बारिश से ग्रामीण इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई है। कई गांवों में कच्चे मकान ढह गए हैं और प्रभावित परिवारों ने सरकारी भवनों में शरण ली है। जिला प्रशासन ने किसी आपात स्थिति में किसी सूचना या सहायता के लिए कंट्रोल रूम में 0657-2444233 पर सम्पर्क करने की हिदायत जारी की है।
Jamshedpur Flood : नालों की सफाई नहीं होने के कारण बिगड़े हालात
इस बार नगर निकायों की ओर से नालों की सफाई का कार्य नहीं किया गया, जिसका असर अब शहर झेल रहा है। खासकर मानगो इलाके में नालों की सफाई न होने से हालत और बिगड़ गई है। मामूली बारिश में ही जल भराव की स्थिति बन गई है। नाले ओवर फ्लो हो रहे हैं और गंदा पानी घरों में घुस रहा है। रविवार को आजाद नगर, हड्डीगोदाम, दाईगुट्टू, वारिस कॉलोनी जैसे इलाकों में पानी भर गया। गंदे पानी की वजह से रास्ते बंद हो गए हैं। स्थानीय निवासी जवाहर नगर के जैद ने बताया कि नालों की सफाई नहीं होने से नाले का पानी घरों में घुस रहा है।
पोटका में भी हालात बेकाबू
पोटका क्षेत्र में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण बस्ती के घरों में पानी भर गया है। लोग घरों से पानी निकालने के लिए बाल्टियों का सहारा ले रहे हैं। कई सबर परिवार खटिया पर बैठे दिन-रात गुजारने को मजबूर हैं। पोटका बीडीओ अरुण कुमार मुंडा ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रभावित लोगों को आश्रय स्थलों जैसे पंचायत भवन और विद्यालयों में भेजा जा रहा है। भारी बारिश से पोटका बेगनाडीह रोड भी प्रभावित हुई है। भालकी और बामनबासा के बीच पुल बह गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।
Jamshedpur Flood : सबर बस्ती में त्राहिमाम
घाटशिला में बड़ाखुर्शी पंचायत की दारीसाई सबर बस्ती में भी जलजमाव से हालात भयावह हैं। घरों में पानी भर जाने से अनाज भीग गए हैं और कई घरों में चूल्हा तक नहीं जला। सबर समुदाय के लोग बिना खाना खाए दिन गुजारने को मजबूर हैं। हर साल बारिश में इस बस्ती में पानी घुसता है, लेकिन कोई ठोस समाधान अब तक नहीं निकला है।
Read also Jamshedpur News: शैतान इंसान का खुला दुश्मन है: मौलाना सादिक अली