Jamshedpur Flood : कोल्हान क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। खरकई नदी फिर एक बार खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। वहीं, स्वर्णरेखा नदी भी तेजी से खतरे के निशान की ओर बढ़ रही है, जिससे स्थिति और चिंताजनक हो गई है।
खरकई नदी पार कर गई खतरे का निशान
खरकई नदी का खतरे का निशान 129 मीटर है, जबकि अभी यह 129.96 मीटर पर बह रही है। इससे बागबेड़ा, जुगसलाई, शास्त्रीनगर समेत कई इलाकों में नदी किनारे बसे घर जलमग्न हो गए हैं।
स्वर्णरेखा भी उफान पर
स्वर्णरेखा नदी फिलहाल 120.64 मीटर पर बह रही है, जबकि इसका खतरे का निशान 121.50 मीटर है। हालांकि नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है और इसके आसपास के इलाके भी जलमग्न हो चुके हैं।
जिला प्रशासन अलर्ट मोड में
स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे नागरिकों से अपील की है कि वे जलस्तर पर नजर रखें और जरूरत महसूस होने पर आश्रय स्थलों में शरण लें।
स्कूलों में रहा अवकाश
गुरुवार को बारिश की भारी संभावना को देखते हुए प्रशासन ने शहर के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया था। साथ ही स्पष्ट कर दिया कि आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी।
बस्तियों और अपार्टमेंट में घुसा पानी
लगातार बारिश की वजह से शहर की कई बस्तियों में जलभराव हो गया है। कई मकानों और अपार्टमेंट के बेसमेंट तक पानी भर गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर डीसी की फिर बनाई फर्जी आइडी, साइबर फ्राड की कोशिश