Home » Jamshedpur Forest lease : जिले में 192 लोगों को दिया जाएगा वन पट्टा, तैयार हुआ खाका

Jamshedpur Forest lease : जिले में 192 लोगों को दिया जाएगा वन पट्टा, तैयार हुआ खाका

जिलास्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक संपन्न, दावों की हुई समीक्षा, स्वास्थ्य सहायता व छात्रवृत्ति पर भी अहम निर्णय

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur Forest lease : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त सह जिलास्तरीय वन अधिकार समिति के अध्यक्ष श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा आलम अंसारी, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, जिला परिषद सदस्या सोनामनी सरदार (पोटका), देबयानी मुर्मू (घाटशिला) और लखी मार्डी (मुसाबनी) उपस्थित रहीं।

बैठक में वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत प्राप्त 186 व्यक्तिगत और 6 सामुदायिक दावों की गहन समीक्षा की गई। इन सभी 192 दावों पर भू-सीमा निर्धारण, दस्तावेज जांच और भौतिक सत्यापन के बाद नियमों के अनुसार निर्णय लिया गया।

बैठक में 132KV D/C बहारागोड़ा से धालभूमगढ़ तक चाकुलिया लाइन के तहत वनभूमि के अपयोजन से संबंधित प्रस्ताव और BSNL 4G सैचुरेशन टावर की स्थापना के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) देने का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया।

स्वास्थ्य सहायता योजना व छात्रवृत्ति पर भी हुआ निर्णय

जिला स्तरीय समिति की एक अन्य बैठक में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 324 चिकित्सा अनुदान आवेदनों की समीक्षा की गई। जांच के बाद 123 अनुसूचित जनजाति, 40 अनुसूचित जाति एवं 161 पिछड़ी जाति के आवेदन सही पाए गए। समिति ने इन सभी लाभुकों को सहयोग राशि के भुगतान को स्वीकृति प्रदान की। साथ ही, 13245 छात्रों के छात्रवृत्ति भुगतान के निर्देश भी जिला स्तरीय अनुमोदन एवं अनुश्रवण समिति द्वारा दिए गए।



Related Articles

Leave a Comment