घाटशिला : जमशेदपुर के घाटशिला थाना क्षेत्र स्थित तमकपाल गांव के पास नये साल के पहले दिन बुधवार को एक बड़ी दुर्घटना हुई। पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से नेतरहाट जा रही एक बस अनियंत्रित होकर भाटाजोड़ नाला की पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में महिला, पुरुष और बच्चों समेत कुल 16 लोग घायल हो गए।
कैसे हुई दुर्घटना?
घायलों में अधिकांश पिकनिक मनाने के लिए नेतरहाट जा रहे थे। बस में कुल 60 यात्री सवार थे, जो पश्चिम बंगाल के बेलियाघाट और आसपास के क्षेत्रों के निवासी थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन से अधिक घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। बस चालक मो. निजामुद्दीन ने बताया कि अचानक आंख लग जाने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और पुलिया के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हालांकि, दुर्घटना में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं। सभी यात्री ट्रेन से घर लौट गए हैं।
घायलों की सूची
असलेहा बीबी (60), शहनाज रहमत (19), जुल्फिकार अली (39), रेहान अली (06), नसीम अली (18), मुमताज बेगम (50), दीवाना खातून (50), जीनत अरब बीवी (18), शाहिद आलम (13, रूपी उल असलम (18), मो. नजीबुल्लाह (25), हबीबउर रहमान (19), उस्मान अली, असित गुलदार (23)।