Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में राज्य खाद्य निगम के अनाज के 24 जर्जर गोदामों के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन गोदामों का जीर्णोद्धार चार करोड़ 45 लाख 73 हजार रुपये से होगा। भवन निर्माण विभाग में इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। इन गोदामों का निर्माण कार्य तीन से छह महीने के बीच पूरा होने की उम्मीद है। ठेका लेने के इच्छुक ठेकेदारों को बता दिया गया है कि उन्हें यह काम तय समय-सीमा के अंदर हर हाल में पूरा करना है। कोई गोदाम तीन महीने के अंदर बन कर तैयार हो जाएगा, तो कोई चार और छह महीने के अंदर। माना जा रहा है कि अधिकतर गोदामों का निर्माण कार्य छह महीने में पूरा होना है। इस तरह, यह गोदाम इस साल के अंत तक बन कर तैयार होंगे। कहा जा रहा है कि इन गोदामों का जीर्णोद्धार बरसात से पहले कराना चाहिए था। अब बरसात एक महीने में आने ही वाली है। वैसे अभी से पानी बरसना शुरू हो गया है। यह सभी जर्जर गोदामों की छतें टपकती हैं। इसकी वजह से दीवारों और फर्श पर भी सीलन रहती है। छत के टपकने और सीलन की वजह से अनाज के भंडार खराब हो रहे हैं। ऐसे में अगर अधिकारियों की आंख पहले खुल जाती और जनवरी में ही इसका टेंडर कर दिया जाता तो इस साल बरसात में अनाज खराब होने से बचाया जा सकता था।
कई साल से हैं जर्जर अनाज के ये गोदाम
कई साल से जर्जर हैं। इन गोदामों में बाहर से आने वाला अनाज रखा जाता है। इसके अलावा, जिस अनाज की खरीद होती है उसे भी यहां रखा जाता है। इन गोदामों से ही लोगों को सरकारी योजना के तहत राशन का वितरण भी होता है। इन गोदामों से राशन दुकानदारों को अनाज वितरित किया जाता है। ऐेसे में माना जा रहा है कि अगर इन गोदामों की मरम्मत नहीं कराई गई तो योजनाओं पर भी खतरा बढ़ जाएगा।
शहर के तीन अनाज गोदामों की नहीं हो सकी मरम्मत
जमशेदपुर शहर के तीन अनाज गोदाम भी जर्जर हैं। इनकी छतें टपक रही हैं। इनमें बर्मामाइंस के दो गोदाम हैं। इनमें से एक गोदाम 2000 मीट्रिक टन का है। दूसरा गोदाम 500 मीट्रिक टन क्षमता का है। इसके अलावा, साकची में भी एक अनाज गोदाम की हालत बदतर हो गई है। यह गोदाम भी 2000 मीट्रिक टन क्षमता का है। माना जा रहा है कि ग्रामीण एरिया के गोदाम दूर होने की वजह से जिले के अधिकारियों की नजर में नहीं आ पाए। मगर, शहर के इन गोदामों पर भी अधिकारियों की निगाह देर से पड़ी।
1000 मीट्रिक टन क्षमता तक के हैं अनाज गोदाम
जिले में राज्य खाद्य निगम ने 250 मीट्रिक टन क्षमता से 1000 तक की क्षमता के अनाज गोदामों का निर्माण कराया है। इनमें से अधिकतर अनाज गोदाम पुराने हैं। यह पुराने मॉडल के बने हुए हैं। पुराने मॉडल के ये अनाज गोदाम अत्यधिक जर्जर हैं। इन गोदामों की मरम्मत बेहद जरूरी बताई जा रही है। इन गोदामों के प्रभारी पिछले साल से ही इनकी मरम्मत पर जोर दे रहे हैं। जिला आपूर्ति विभाग ने इन भवनों की मरम्मत के लिए कागजी प्रक्रिया शुरू की है। मगर, अब तक इनकी मरम्मत का काम शुरू नहीं हो पाया है।
कितनी लागत से होगी किस गोदाम की मरम्मत
– साकची में 2000 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 38 लाख 39 हजार 300 रुपये
– बर्मामाइंस में 2000 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 17 लाख 12 हजार 300 रुपये
– बर्मामाइंस में 500 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 14 लाख 51 हजार 500 रुपये
– बहरागोड़ा में 1000 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 24 लाख 60 हजार 700 रुपये
– मुसाबनी में 1000 मीट्रिक टन क्षमता के अनाज गोदाम- 24 लाख 91 हजार 500 रुपये
– धालभुमगढ़ में 1000 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 24 लाख 77 हजार 300 रुपये
– चाकुलिया में 1000 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 24 लाख 75 हजार 400 रुपये
– मुसाबनी में 1000 मीट्रिक टन क्षमता के अनाज गोदाम- 23 लाख 68 हजार 400 रुपये
– मुसाबनी में 1000 मीट्रिक टन क्षमता के अनाज गोदाम- 23 लाख 99 हजार 200 रुपये
– घाटशिला में 1000 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 24 लाख 29 हजार 900 रुपये
– पोटका में 1000 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 24 लाख 60 हजार 700 रुपये
– डुमरिया में 1000 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 24 लाख 97 हजार 600 रुपये
– पटमदा में 1000 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 24 लाख 91 हजार 500 रुपये
-बहरागोड़ा में 500 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 12 लाख 73 हजार 400 रुपये
– धालभूमगढ़ में 250 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 12 लाख 52 हजार 600 रुपये
– चाकुलिया में 250 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 12 लाख 64 हजार 800 रुपये
– पोटका में 500 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 12 लाख 21 हजार रुपये
– डुमरिया में 500 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 12 लाख 47 हजार 200 रुपये
– बोड़ाम में 500 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 12 लाख 34 हजार 100 रुपये
– गुड़बांदा में 500 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 12 लाख 60 हजार 300 रुपये
– मुसाबनी में 250 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 10 लाख 80 हजार 800 रुपये
– पटमदा में 250 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 10 लाख 71 हजार रुपये
– पोटका में 250 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 10 लाख 68 हजार 500 रुपये
– घाटशिला में 250 मीट्रिक टन क्षमता का अनाज गोदाम- 10 लाख 44 हजार रुपये