Jamshedpur : जम्मूतवी- टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन जम्मूतवी से चांडिल तक तो सही समय से आई। लेकिन, चांडिल के बाद इसकी रफ्तार इतनी सुस्त हो गई कि यात्री झेल गए। चांडिल से टाटानगर के बीच 35 किलोमीटर की दूरी इस ट्रेन ने 3 घंटे 12 मिनट में तय की। जगह-जगह ट्रेन रुकती रही। आउटर पर इसे काफी देर तक खड़ा कर दिया जाता रहा। इससे यात्री परेशान हो गए।
यात्रियों का गर्मी से रहा बुरा हाल
स्लीपर और जनरल डिब्बे में बैठे यात्रियों का गर्मी से बुरा हाल रहा। यात्रियों का कहना है कि अक्सर यह ट्रेन इसी तरह चलती है। चांडिल के बाद इस ट्रेन का भगवान ही मालिक है। इसे राम भरोसे चलाया जाता है। चांडिल के बाद इस ट्रेन को हर 5-10 मिनट के बाद आउटर पर खड़ा कर दिया जाता है। बुधवार को भी ऐसा ही हुआ। ट्रेन रुक रुक कर चल रही थी।
10: 48 पर पहुंच गई थी चांडिल
ट्रेन 10:48 पर चांडिल जंक्शन पहुंच गई थी। लेकिन इसके बाद ट्रेन 2:02 बजे टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंच पाई। इसके पहले ट्रेन मानीकुई से पहले, कांड्रा जंक्शन से पहले, गम्हरिया से पहले और आदित्यपुर से पहले काफी देर तक खड़ी रखी गई। बिरराजपुर में भी काफी देर तक ट्रेन को खड़ा रखा गया। यात्रियों का कहना है कि उन्हें समझ में नहीं आया कि इतनी देर तक ट्रेन को क्यों खड़ा रखा गया।
स्टेशन पर यात्रियों से बदसुलूकी
ट्रेन के टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर कई नाराज यात्री स्टेशन के उप अधीक्षक कार्यालय में ट्रेन लेट होने का कारण पूछने गए तो वहां बैठे अधिकारियों ने यात्रियों से दुर्व्यवहार किया। एक महिला यात्री ने बताया कि उसने एक अधिकारी से पूछा की चांडिल के बाद ट्रेन को इतना लेट क्यों किया गया। ट्रेन को आउटर पर क्यों इतनी देर देर तक खड़ा रखा गया। चार-पांच बार सवाल पूछने पर भी अधिकारी ने जवाब देने तक मुनासिब नहीं समझा। वह इधर-उधर अपने काम में लगे रहे। इस पर यात्रियों ने पूछा कि क्या उन्हें सुनाई नहीं दे रहा। हम चार-पांच बार सवाल कर चुके हैं। इस पर बगल में काम कर रहे है एक अन्य अधिकारी यात्रियों पर भड़क गए और पूछने लगे कि उन्हें कार्यालय में अंदर क्यों आने दिया गया। वह अंदर यहां क्यों आए। कहा गया कि यहां अंदर आना माना है। बाद में शिकायत पुस्तिका मांगने पर टाल मटोल करते रहे और काफी देर बाद शिकायत पुस्तिका दी। यात्रियों ने शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज कर दी है।
बाद में रेलवे के एक अन्य अधिकारी ने बताया की गम्हरिया और सीनी के बीच टीआरटी मशीन से काम चल रहा है। 21 मई से 28 जून तक मेगा ब्लॉक है। इस वजह से ट्रेन लेट हुई। इस पर यात्रियों ने सवाल उठाया कि गम्हरिया और चांडिल के बीच में भी ट्रेन काफी देर तक क्यों खड़ी की गई थी।
Read also- Jamshedpur News: अब नहीं लटकाए जा सकेंगे डिटेंशन व बांड वारंट, एसडीओ ने कसे पेंच