Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर शहर में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की रात साकची थाना क्षेत्रa स्थित अग्रसेन भवन के पास शादी समारोह से लौट रहे दो भाइयों पर बुलेट सवार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। घटना में कीताडीह ग्वालापट्टी के रहने वाले पंकज तिवारी और उनके बड़े भाई संजय तिवारी घायल हो गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंकज तिवारी घोड़ा लेकर साकची बंगाल क्लब से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। उनके साथ तीन अन्य लोग भी थे। जैसे ही वे अग्रसेन भवन के पास पहुंचे, दो बाइकों पर सवार तीन युवकों ने उन्हें रोका और गाली-गलौज करने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया, जिसके बाद युवक वहां से भाग निकले।लेकिन कुछ ही देर बाद करीब 8 से 10 युवक दोबारा बुलेट पर सवार होकर मौके पर पहुंचे और दोनों भाइयों पर बेल्ट और पाइप से हमला कर दिया।
आरोपियों ने दोनों से दो हजार रुपये की मांग करते हुए लूटपाट की भी कोशिश की। घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पंकज एवं संजय तिवारी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया। पंकज तिवारी ने इस मामले की लिखित शिकायत साकची थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर से जमशेदपुर में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Read also – Jamshedpur Crime: पुराना कोर्ट के पास महिला से छिनतई, बाइक सवार बदमाश ₹40000 नकद व सोने के टॉप्स लेकर फरार
,