Home » Jamshedpur Kapali Police Success : कपाली पुलिस ने चोरी की सात बाइक के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Jamshedpur Kapali Police Success : कपाली पुलिस ने चोरी की सात बाइक के साथ तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर स्थित कपाली ओपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से सात चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद हुई हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम फैयाज आलम, इसरार हुसैन और मोहम्मद महफूज बताए जा रहे हैं।

लगातार हो रही थी चोरी

पिछले दो दिनों से कपाली स्थित अशर्फी मस्जिद में नमाज पढ़ने आने वाले नमाजियों की स्कूटी और मोटरसाइकिलों की चोरी हो रही थी, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए, जिले के एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बरामद कीं चोरी की मोटरसाइकिल

गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सात चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद की हैं। पुलिस अब तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है। इस सफलता से पुलिस ने अपने मजबूत कार्यवाही का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है।

Related Articles