Home » जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सुबह से लगी लंबी कतार

जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की सुबह से लगी लंबी कतार

by Rakesh Pandey
Jamshedpur LokSabha Voting
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Jamshedpur LokSabha Voting: जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को मतदान का उत्साह देखते ही बन रहा है। सुबह से ही ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी बूथों पर भी लंबी-लंबी कतार लगी है।लोयोला स्कूल में मतदान के बाद स्याही दिखाते टाटा स्टील समूह के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन

यहां टाटा स्टील समूह के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने अपनी रुचि नरेंद्रन के साथ सुबह 7 बजे ही लोयोला स्कूल के बूथ संख्या 159 पर मतदान किया। लोयोला स्कूल में टाटा स्टील के तमाम उच्चाधिकारियों के अलावा पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल, वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल, उपविकास आयुक्त मनीष कुमार, एसडीओ धालभूम पारुल सिंह आदि जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने मतदान किया।लोयोला स्कूल में मतदान की स्याही दिखातीं टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन की पत्नी रुचि नरेंद्रन

इसके बाद सीएच एरिया के ही सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल में क्षेत्र के निवासियों ने मतदान किया। दोनों स्थानों पर सुबह सात बजे से ही लंबी कतार लग गई थी। इसके अलावा धतकीडीह स्थित ठक्कर बापा मध्य विद्यालय, बाराद्वारी के पीपुल्स एकेडमी आदि में लंबी कतार लगी।

Jamshedpur LokSabha Voting: ओडिशा के राज्यपाल ने भालूबासा में डाला वोट

ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने भालूबासा स्थित हरिजन मध्य विद्यालय में वोट डाला। यहां उनकी पत्नी रुक्मिणी दास, पुत्र ललित दास व पुत्रवधू पूर्णिमा दास ने भी मतदान किया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित डीबीएमएस हाईस्कूल, विधायक सरयू राय व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेशानंद गोस्वामी ने बिष्टुपुर स्थित केएमपीएम इंटर कॉलेज में मतदान किया।

Jamshedpur LokSabha Voting: जमशेदपुर लोकसभा में सुबह 9 बजे तक 10.5% मतदान

– बहरागोड़ा- 10.9

– घाटशिला-11.08

– पोटका-9.5

– जुगसलाई-9.12

– जमशेदपुर पूर्वी-9.59

– जमशेदपुर पश्चिम-10.5

 

Read also:- आज आठ राज्यों की 58 लोकसभा सीटों के लिए हो रहा मतदान

Related Articles