Home » Jamshedpur News: कारोबारी से धोखाधड़ी: दो साल से 10 लाख रुपये बकाया, FIR दर्ज

Jamshedpur News: कारोबारी से धोखाधड़ी: दो साल से 10 लाख रुपये बकाया, FIR दर्ज

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के कमानी सेंटर स्थित एक कार शोरूम से जुड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां ओडिशा के सुंदरगढ़ निवासी एक व्यापारी पर 30.70 लाख रुपये की लग्ज़री कार को केवल 20 लाख रुपये में खरीदकर शेष राशि का भुगतान नहीं करने का आरोप लगा है। इस संबंध में शोरूम संचालक आसिफ रजा ने 22 जून को बिष्टूपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

शिकायत के अनुसार, आरोपी व्यापारी दिलीप टेबरीवाल ने 31 मई 2023 को कार खरीदी थी, जिसकी कुल कीमत 30 लाख 70 हजार रुपये तय हुई थी। आरोपी ने खरीदारी के समय 20 लाख रुपये नकद भुगतान किया और बकाया 10 लाख 70 हजार रुपये कुछ सप्ताह में चुकाने का वादा कर वाहन लेकर चला गया।

शिकायतकर्ता आसिफ रजा ने बताया कि दिलीप टेबरीवाल पहले से परिचित था, इसलिए उसने भरोसा कर लिया। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी आरोपी ने न तो बकाया राशि का भुगतान किया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। आसिफ रजा ने बताया कि उन्होंने बार-बार संपर्क साधने की कोशिश की—फोन, संदेश, और व्यक्तिगत मुलाकात कर हर बार दिलीप टेबरीवाल ने उन्हें टाल दिया।

आख़िरकार, निराश होकर आसिफ रजा ने कानून का सहारा लिया और बिष्टूपुर थाना में मामला दर्ज कराया। बिष्टूपुर थाना प्रभारी के अनुसार, प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। प्रारंभिक जांच में धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है। पुलिस का कहना है कि यदि आरोपी जांच में सहयोग नहीं करता है, तो गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की जा सकती है।

यह मामला कारोबारी लेन-देन में भरोसे की टूट और आर्थिक धोखाधड़ी की एक गंभीर मिसाल बन गया है, जिससे दूसरे व्यापारियों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Read Also: पूर्व मंत्री के बेटे पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, आक्रोशित लोगों ने की पिटाई

Related Articles