Home » Chakulia Moblynching: चाकुलिया में दो बकरी चोरों की पीट-पीट कर हत्या, बकरी की घंटी से पकड़े गए युवक

Chakulia Moblynching: चाकुलिया में दो बकरी चोरों की पीट-पीट कर हत्या, बकरी की घंटी से पकड़े गए युवक

घटना की जांच में जुटी पुलिस, छावनी बना गांव

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव में शुक्रवार को मॉब लिंचिंग (Chakulia Moblynching) की एक दर्दनाक घटना घटी। ग्रामीणों ने गांव में बकरी चोरी करने घुसे दो युवकों को पकड़कर बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इनमें से एक युवक कुशक बेहरा की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक भोलानाथ महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि जिन बकरियों को युवकों ने चुराया था, उसमें से एक बकरी के गले में घंटी बंधी थी। घंटी की आवाज से बकरियों के मालिक हरगोविंद की नींद खुल गई।

मृतक भोलानाथ महतो चाकुलिया के जीरापाड़ा का निवासी था। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है और मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना एक बार फिर से मॉब लिंचिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर सवाल उठाती है और कानून व्यवस्था को लेकर चिंता पैदा करती है। (Chakulia Moblynching)

हरगोविंद के घर बकरी चोरी करने घुसे थे चोर

हमारे घाटशिला रिपोर्टर के अनुसार ये घटना चाकुलिया थाना क्षेत्र के सोनहातू पंचायत के जोड़सा गांव में घटी। दोनों जोड़सा के हरगोविंद नायक के घर बकरी चोरी करने घुसे थे। यहां से बकरी चोरी कर ले जा रहे थे तभी दोनों युवकों को शुक्रवार की रात लगभग 2 बजे ग्रामीणों ने‌ लाठी डंडों से जम कर पीटा। इस वारदात में एक युवक कुशक बेहरा को‌ मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया गया। जबकि दूसरा भोलानाथ महतो गंभीर रूप से घायल था।

Chakulia Moblynching : दोनों को घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लेकर पहुंची थी पुलिस

चाकुलिया थाना की पुलिस दोनों को लेकर शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंची। अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के बाद कुशक बेहरा को मृत घोषित कर दिया। जबकि चाकुलिया थाना क्षेत्र के जीरापाड़ा निवासी भोलानाथ महतो को हालत गंभीर होने पर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया था। चाकुलिया पुलिस ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि जोड़सा गांव में चोरी की घटना में दो चोरों को ग्रामीणों ने पीटा है। इसके बाद पुलिस ने दलबल के साथ गांव पहुंचकर दोनों आरोपियों को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीणों को शांत कराया था।

तीन बकरियां चोरी कर ले जा रहे थे चोर

हरगोविंद नायक ने बताया कि उसके घर से चोर तीन बकरी चोरी कर ले जा रहे थे। छोटी बकरी के गले में घंटी बंधी थी। घंटी आवाज़ करने लगी। घंटी की आवाज से अंदेशा हुआ कि हाथी आ गया है। हाथी का भी प्रकोप क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा है। हरगोविंद बताते हैं कि घर से बाहर निकले तो देखा कि दो युवक बकरी को लेकर भाग रहे हैं। उसे दौड़ा कर पकड़ने का प्रयास किया तो युवकों ने उल्टा हरगोविंद को पीटना शुरू कर दिया। हल्ला करने पर गांव के लोग जुटे और दोनों युवकों को घेर कर पकड़ा और पिटाई कर दी।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Murder :धतकीडीह में सत्तू लेने गए युवक पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

Related Articles