Jamshedpur: मुहर्रम के पर्व को लेकर जुलूस को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने रविवार 6 जुलाई और सोमवार 7 जुलाई को ट्रैफिक रूट डाईवर्ट किया है। यही नहीं नो इंट्री भी लगाई गई है। इस नए रूट चार्ट और नो इंट्री के आदेश को डीसी और एसएसपी ने शनिवर को जारी कर दिया है।
जुलूस के मार्ग को सुगम बनाए रखने और आम लोगों को परेशानी से बचाने के लिए शहर के प्रमुख इलाकों जैसे बिष्टुपुर, साकची, मानगो, जुगसलाई, परसुडीह और टेल्को में ट्रैफिक रूट डाइवर्ट किए गए हैं।
यह रूट हुए डाईवर्ट
बिष्टुपुर के बेली बोधनवाला घाट की ओर जाने वाले जुलूस के समय सर्किट हाउस और रीगल गोलचक्कर से आने वाले वाहन केवल बगल की लेन से चलेंगे।
- साकची से बारीडीह की ओर और वापसी में हनुमान मंदिर, शीतला मंदिर होते हुए रास्ता तय किया जाएगा।
- मानगो जुलूस बड़ा हनुमान मंदिर से मानगो चौक और फिर साकची की ओर जाएगा। इस दौरान पारडीह चौक से साकची जाने वाले वाहनों को रोक कर डिमना चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- ओल्ड पुरुलिया रोड से आने वाले वाहनों को भी मानगो गोलचक्कर के पास से डाइवर्ट किया जाएगा।
- टेल्को क्षेत्र में जुलूस एम टाइप चौक से शुरू होकर एन टाइप चौक, धोबी चौक होते हुए हुडको डैम तक जाएगा। इस दौरान एम टाइप से धोबी घाट तक का रास्ता वनवे रहेगा।
नो इंट्री का आदेश
- 6 जुलाई रविवार को सुबह 6:00 से 12:00 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन दोनों ओर से अनुमति होगी।
- 6 जुलाई दोपहर 1:00 बजे से 7 जुलाई सुबह 3:00 बजे तक सभी भारी वाहनों और चार पहिया मालवाहक वाहनों का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा (बस को छोड़कर)।
Read Also: ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, शहर को जाम मुक्त बनाने में जनता से मांगी मदद