Home » Jamshedpur Murder: जमशेदपुर में स्वास्थ्य अधिकारी की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

Jamshedpur Murder: जमशेदपुर में स्वास्थ्य अधिकारी की हत्या के मामले में पति गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : एमजीएम थाना क्षेत्र के आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य अधिकारी ज्योति कुमारी की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति विजय मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। विजय मोहन सिंह से पूछताछ की जा रही है। पहले दिन से ही विजय मोहन सिंह पर पुलिस को शक था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच में विजय मोहन सिंह का नाम आने के बाद उसकी गिरफ्तारी की गई है।

गौरतलब है कि रूहीडीह स्थित आरोग्यम आयुष्मान मंदिर स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य अधिकारी ज्योति कुमारी पर 18 अप्रैल को कुदाल से हमला किया गया था। उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। यहां से हालत गंभीर होने पर उसे रांची रेफर किया गया था। परिजन ज्योति कुमारी को मेडिका अस्पताल ले गए थे। मेडिका में उसका इलाज चल रहा था। बुधवार को ज्योति कुमारी ने दम तोड़ दिया। इस मामले में ज्योति कुमारी के भाई प्रेम प्रकाश महतो के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

Read also – Jamshedpur Sweet Shop Fine : मिलावटी मिठाइयों की बिक्री पर साकची की श्रेष्ठ व आजाद नगर की न्यू गंगौर समेत तीन दुकानों पर जुर्माना

Related Articles