Home » Jamshedpur News : टोल फ्री नंबर पर दें गांजा, भांग, ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री की जानकारी

Jamshedpur News : टोल फ्री नंबर पर दें गांजा, भांग, ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री की जानकारी

Jamshedpur: नशा उन्मूलन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, ड्रग्स के विरुद्ध सघन जांच व जन-जागरूकता पर जोर

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति (NCORD) की बैठक का आयोजन हुआ। जनता से अपील की गई है कि यदि किसी को ड्रग्स के अवैध व्यापार, सेवन या परिवहन की जानकारी मिले तो तुरंत टोल फ्री नंबर 112 या पुलिस कंट्रोल रूम 0657-2431028 पर सूचित करें।

बैठक में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा के साथ नशीले पदार्थों के उत्पादन, तस्करी और बिक्री को रोकने के लिए प्रभावी रणनीति पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि दवा दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर कड़ी नजर रखी जाए और ऐसे मामलों में सघन जांच अभियान चलाया जाए। बिना लाइसेंस की फार्मेसियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।

साथ ही उन्होंने कहा कि जन-जागरूकता अभियानों को तेज किया जाए और स्कूल, कॉलेज स्तर पर नशामुक्ति विषयक कार्यशालाएं आयोजित की जाएं। युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति सजग करने के लिए समाजसेवी संगठनों को भी जोड़ा जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करें और ड्रग्स सप्लाई की जड़ों तक पहुंचें। उन्होंने ड्रग्स बेचने वाले गिरोहों पर सख्त और लगातार कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया। दवा दुकानदारों को भी प्रतिबंधित दवाओं की जानकारी और कानूनों से अवगत कराने को कहा गया।

बैठक में यह भी तय किया गया कि ड्रग्स इंस्पेक्टर हर महीने स्टॉक और बिक्री की रिपोर्ट दें तथा दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं की सूची स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो। उपायुक्त ने पुनर्वास केंद्रों के माध्यम से नशामुक्त व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं और स्वरोजगार से जोड़ने की भी बात कही। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी शामिल रहे।

Read Also: Jamshedpur News : जिले में अवैध खनन में जुटे 43 वाहन जब्त, वसूला गया आठ लाख रुपये जुर्माना

Related Articles