जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित श्री कृष्ण सिन्हा संस्थान में शनिवार को बिहार दिवस 2025 का आयोजन बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। समारोह में संस्थान के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, अभिभावकों और शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे कार्यक्रम स्थल को बिहार की सांस्कृतिक झलकियों और पारंपरिक रंगों से सजाया गया था, जिससे वहां एक विशेष उमंग और गौरव का माहौल बना रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्री कृष्ण सिंह ‘श्री बाबू’ और भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के चित्रों पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। संस्थान के महासचिव डॉ. हरिबल्लभ सिंह ‘आरसी’ ने इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार दिवस हमारे राज्य के समृद्ध इतिहास, गौरवशाली परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को याद करने का अवसर है। यह दिन हमें अपनी जिम्मेदारियों की भी याद दिलाता है कि हम शिक्षा, नवाचार और समाज के विकास में कैसे अपना योगदान दे सकते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान बिहार की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक परिवर्तन यात्रा पर भी चर्चा की गई। अरका जैन विश्वविद्यालय के परिसर निदेशक डॉ. अंगद तिवारी ने बिहार के राजनीतिक और सांस्कृतिक योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि बिहार ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर समकालीन राजनीति तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि बिहार के गौरवशाली अतीत से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को शिक्षा और नवाचार के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम की सबसे खास बात रही विद्यालय के छात्र अर्णव भारद्वाज द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत, जिसने उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया। उनके गीत ने न सिर्फ माहौल को जोश और उत्साह से भर दिया बल्कि सभी को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया। साथ ही संस्थान के अन्य विद्यार्थियों ने भी कविता पाठ और बिहार के लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
समारोह के समापन पर इसमें शामिल छात्र-छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। साथ ही संस्थान की ओर से सभी उपस्थित लोगों को बिहार की प्रगति में योगदान देने और समाज को सकारात्मक दिशा देने का संकल्प दिलाया गया। समारोह का सफल संचालन संस्थान के शिक्षकों ने किया।
इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक, छात्र-छात्राएं, गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित थे। सभी ने बिहार दिवस के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए संस्थान की इस पहल को सराहा।