Home » Jamshedpur News : डिमना रोड पर जलजमाव से त्राहिमाम, मधुसूदन टेकचंद अपार्टमेंट के निवासी घरों में कैद

Jamshedpur News : डिमना रोड पर जलजमाव से त्राहिमाम, मधुसूदन टेकचंद अपार्टमेंट के निवासी घरों में कैद

by Mujtaba Haider Rizvi
Flood in Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : डिमना मेन रोड स्थित मधुसूदन टेकचंद अपार्टमेंट के निवासी इन दिनों नारकीय स्थिति से गुजर रहे हैं। मुख्य सड़क की नाली बुरी तरह जाम होने के कारण गंदा पानी सीधे अपार्टमेंट के बेसमेंट और पार्किंग क्षेत्र में भर गया है। हालात इतने बदतर हैं कि सोसाइटी के लोग पिछले 15 दिनों से अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, नाली की सफाई नहीं होने से फ्लैट के अंदर का पानी भी नाली में बह नहीं पा रहा है, जिससे परिसर में घुटनों तक गंदा पानी जमा हो गया है। बोरिंग के ज़रिए सप्लाई होने वाले पानी में भी नाली का गंदा पानी मिल रहा है, जिसके कारण डायरिया जैसे संक्रमण फैलने लगे हैं। सोसाइटी में रहने वाली महिला पूजा अग्रवाल रोते हुए कहती हैं कि उनके बच्चे पंद्रह दिनों से विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं। वहीं, संजय अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को कई बार सूचना दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 15 वर्षों में ऐसा दृश्य पहली बार देखने को मिला है। उनका आरोप है कि जब से डिमना रोड में नाली का निर्माण हुआ है, तब से एक बार भी उसकी सफाई नहीं की गई। निवासियों ने भाजपा के पूर्व नेता विकास सिंह को बुलाकर अपनी समस्या साझा की। मौके पर पहुंचकर विकास सिंह ने नगर आयुक्त कृष्ण कुमार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने मानगो को नरक बना दिया है। उन्होंने नगर निगम को चेतावनी दी कि यदि तत्काल नाली की सफाई नहीं हुई तो स्थानीय लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विकास सिंह, विश्वनाथ खत्री, संजय अग्रवाल, अरुण दत्ता, रीता दत्ता, शंकर अग्रवाल, गीता खत्री, देवाशीष मुखर्जी, उदयकांत नंदी, पिंटू पोद्दार, सज्जन कुमार अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रजत खत्री, नारायण गोप, मीता मुखर्जी, पूजा अग्रवाल, स्वेता खत्री, नीरज अग्रवाल सहित दर्जनों फ्लैटवासी शामिल रहे।

Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर में दिखा देशव्यापी हड़ताल का असर, बैंक कर्मचारियों ने काम बंद कर जताया विरोध


Related Articles