jamshedpur News : राजनगर में बालाजी कंपनी में एकाउंटेंट के पद पर काम करने वाले चतरा के युवक सुभाष की पोटका में हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद हत्यारों ने शव को जादूगोड़ा के रंकिणी मंदिर के पास रोहिणीबेड़ा के जंगल में फेंक दिया था। सुभाष जब अपने क्वार्टर नहीं पहुंचा तो उसके साथ ही कंपनी में काम करने वाले उसके भाई बबलू ने मामले की सूचना पोटका थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने जांच शुरू की तो जंगल में शव का पता चला। बबलू ने शव की पहचान अपने भाई सुभाष के रूप में की है। बबलू के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। माना जा रहा है कि यह हत्या प्रेम प्रसंग का परिणाम है।
सुभाष चतरा के मयूरहंट थाना क्षेत्र के फुलांग गांव का रहने वाला था। वह अपने भाई बबलू के साथ ही बालाजी पैकेजिंग कंपनी में काम करता था। रविवार को कंपनी में छुट्टी थी। सुभाष ने अपने भाई से कहा कि वह किसी काम से जमशेदपुर जा रहा है। इसके बाद वह अपने एक दोस्त प्रशांत गोप की बाइक पर हाता तक आया। यहां से उसने प्रशांत गोप से कहा कि उसे कालिकापुर गांव तक छोड़ दे। प्रशांत गोप ने सुभाष को कालिकापुर तक छोड़ा और इसके बाद वापस चला गया। इसके बाद सुभाष कहां गया प्रशांत इस बारे में अभी कुछ नहीं बता रहा है।
माना जा रहा है कि इसके बाद सुभाष रंकिणी मंदिर की तरफ गया होगा और वहीं उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्रशांत गोप से भी पूछताछ करेगी। सुभाष के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करेगी। एक जानकारी सामने आ रही है कि सुभाष राजनगर से यह कह कर निकला था कि जमशेदपुर में एटीएम लेना है।
रविवार को बैंक बंद रहता है तो वह बैंक से तो एटीएम नहीं लेता। अगर उसका एटीएम किसी अन्य के पास था तो वह कौन शख्स है जिसके पास उसका एटीएम था। क्या उसका एटीएम कालिकापुर में किसी के पास था। वह कालिकापुर क्यों गया। वहां से रंकिणी मंदिर की तरफ क्यों गया। यह बहुत से सवाल हैं जिनका जवाब तलाश करने में पुलिस जुट गई है।