Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर डीसी की फिर बनाई फर्जी आइडी, साइबर फ्राड की कोशिश

Jamshedpur News : जमशेदपुर डीसी की फिर बनाई फर्जी आइडी, साइबर फ्राड की कोशिश

पहले भी कई बार साइबर फ्राड करने के हो चुके हैं प्रयास, अब तक नहीं हो सकी किसी की गिरफ्तारी

by Mujtaba Haider Rizvi
जमशेदपुर डीसी की बनाई फर्जी आइडी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : जिले में साइबर अपराधियों की नई चाल सामने आई है, जहां उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर अज्ञात व्यक्ति व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों से पैसे मांग रहा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आम नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है। हालांकि, इससे पहले भी जमशेदपुर डीसी के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना कर साइबर फ्राड किया जा चुका है। मगर, अब तक पुलिस साइबर फ्राड करने वाले को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस वजह से साइबर फ्राड करने वालों के हौसले बुलंद हैं। वह बार बार जमशेदपुर डीसी की फेक आईडी बना कर साइबर क्राइम करने की कोशिश कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इससे पहले जमशेदपुर के पूर्व डीसी अनन्य मित्तल की फर्जी फेसबुक आइडी बनाई गई थी।

Jamshedpur News : प्रशासन ने कहा: सतर्क रहें, धोखे में न आएं

जिला प्रशासन ने इसे एक सुनियोजित साइबर ठगी (well-planned cyber fraud) करार देते हुए कहा है कि यह एक गंभीर मामला है। नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी प्रकार के संदिग्ध कॉल या मैसेज पर विश्वास न करें और कोई भी पर्सनल जानकारी शेयर न करें। जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सरकारी अधिकारी इस तरह से कभी भी पैसे की मांग नहीं करते। इस तरह की गतिविधियां साइबर क्राइम के अंतर्गत आती हैं और इन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्या करना है अगर ऐसा मैसेज मिले?

-किसी के कहने पर पैसे ट्रांसफर न करें
-ऐसे किसी मैसेज या कॉल की जानकारी तुरंत पुलिस या जिला प्रशासन को दें
-सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से बचें
-जागरूक रहें, सतर्क रहें और दूसरों को भी सतर्क करें


Read also Jamshedpur News : जमशेदपुर सदर के किसानों के बीच अरहर बीज मिनिकिट का वितरण शुरू


Related Articles

Leave a Comment