Jamshedpur News : टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन इलेक्ट्रिक लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर में किया। इस सेमिनार का मकसद लोको पायलटों को ड्यूटी के दौरान झेलने वाली आम समस्याओं जैसे कि मनोहरपुर, डंगवापोसी, बांसपानी और टाटानगर रनिंग लॉबी में सांपों के प्रवेश और रैबिज संक्रमित कुत्तों के आक्रमण से सावधानी, बचाव और प्राथमिक उपचार के तरीकों की जानकारी देना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने की। उन्होंने बताया कि रेस्ट रूम और रनिंग लॉबी में सांपों का प्रवेश लोको पायलटों के लिए भय का कारण बन जाता है और इससे वे ड्यूटी के बीच दहशत में समय बिताने को मजबूर हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि सांप काटना एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है, जिससे हर साल कई लोगों की मौत और विकलांगता होती है। केंद्र सरकार ने ‘सर्प दंश’ को नोटिफिएबल डिजीज घोषित करते हुए राष्ट्रीय सर्प दंश रोकथाम और नियंत्रण योजना की शुरुआत की है। इसके तहत सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को सर्पदंश के मामलों की रिपोर्टिंग अनिवार्य कर दी गई है।
इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने यह भी बताया कि अब भी कई इलाकों में सांप काटने पर उचित इलाज, विशेषज्ञ डॉक्टर और जागरूकता की भारी कमी है, जो एक गंभीर चुनौती है। सेमिनार में लोको पायलटों को झारखंड में पाए जाने वाले विषैला और विषहीन सांपों की पहचान करने की ट्रेनिंग दी गई। साथ ही, अगर कोई सांप काटकर भाग जाए तो उसके दांतों के निशान और शरीर में उत्पन्न लक्षणों से उसका वर्गीकरण कैसे करें, इसकी भी विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर और डिजिटल बोर्ड के माध्यम से दी गई।
रात्रि में ड्यूटी के दौरान चौक-चौराहों पर दिखने वाले रैबिज संक्रमित कुत्तों की पहचान को लेकर भी टेली फिल्म के माध्यम से लोको पायलटों को जानकारी दी गई। डेमोन्स्ट्रेटर कल्याण कुमार साहू और रमेश कुमार ने सीपीआर देने की विधि का लाइव प्रदर्शन किया।
हालांकि, सेमिनार में चक्रधरपुर, आद्रा, खड़गपुर और रांची मंडलों के कई लोको पायलट, पैसेंजर और गुड्स ट्रेन के लोको पायलट तथा प्रशिक्षण केंद्र के कुछ अनुदेशक अनुपस्थित रहे।
Read also Jamshedpur Crime : सोनारी में शादी का झांसा देकर युवती से पांच दिनों तक दुष्कर्म