Jamshedpur News : जमशेदपुर के मानगो में डिमना रोड की दर्जन भर बस्तियों में सात घंटे तक बिजली गुल रही। इसके चलते इस इलाके में लोग परेशान हो गए। बिजली सोमवार की शाम छह बजे से लेकर रात एक बजे तक नहीं आई। इस वजह से रात में लोग सो नहीं सके। मच्छरों का आतंक रहा। रात एक बजे जब बिजली आई तब जाकर लोगों को राहत मिली। मानगो के डिमना बस्ती पावर सब स्टेशन से डिमना रोड की बस्तियों को बिजली आपूर्ति की जा रही है। इस पावर सब स्टेशन का ब्रेकर खराब हो गया था।
बिजली विभाग के इंजीनियर ब्रेकर बनाने में जुट गए थे। हालांकि, बिजली विभाग का कहना था कि ब्रेकर दो घंटे के अंदर ठीक कर लिया जाएगा। रात आठ बजे तक बिजली आ जाएगी। मगर, जब नौ बज गया और बिजली नहीं आई तो लोग परेशान हो गए। डिमना रोड के सुभाषा कॉलोनी के रहने वाले सतीश चंद्र बताते हैं कि इसके बाद उन्होंने बिजली विभाग को फोन किया तो पता चला कि अभी ब्रेकर ठीक नहीं हुआ है। बाद में बिजली विभाग देर रात एक बजे ब्रेकर ठीक कर पाया और तब बिजली आपूर्ति चालू हो सकी।
सुबह दो घंटे गायब रही बिजली
गुरुवार को सुबह भी दो घंटे तक इलाके की बिजली गायब रही। बताया जा रहा है कि इलाके में कहीं फाल्ट के चलते ऐसा हुआ है। हालांकि, दो घंटे बाद बिजली आ गई और तब लोगों ने राहत की सांस ली।
Jamshedpur News : बालीगुमा ग्रिड से नहीं जुड़ा कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन
कुंवर बस्ती पावर स्टेशन से मानगो के जिन इलाकों को बिजली सप्लाई होती है वहां भी तीन घंटे तक बिजली गुल रही। इस पावर सब स्टेशन से मुंशी मोहल्ला, मानगो के पायल टॉकीज का इलाका, दाईगुड्डू आदि इलाके को बिजली आपूर्ति की जाती है। इलाके के लोगों का कहना है कि बालीगुमा पावर ग्रिड से अब तक कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन को नहीं जोड़ा गया है। इस वजह से इस इलाके में बिजली की कटौती अधिक होती है। इस पावर सब स्टेशन को अभी भी गम्हरिया पावर ग्रिड से बिजली मिलती है। जवाहर नगर रोड नंबर 15 में जो पावर सब स्टेशन है उसे बालीगुमा ग्रिड से जोड़ दिया गया है। इलाके के लोगों की मांग पर बिजली विभाग ने जवाहर नगर रोड नंबर 15 स्थित पावर सब स्टेशन के जरिए कुंवर बस्ती पावर सब स्टेशन को बालीगुमा ग्रिड से जोड़ने का प्लान बनाया था। मगर, जवाहर नगर रोड नंबर 15 पावर सब स्टेशन के इंजीनियरों का कहना है कि यह पावर सबस्टेशन 16 वाट का है। इससे कुंवर बस्ती को अगर बिजली दी गई तो ओवर लोड के चलते तार ब्लास्ट कर जाएंगे।