Home » साईकॉम फेस्ट 2025 : डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में 19 स्कूलों के बीच होगी ज्ञान, नवाचार और क्रिएटिविटी की जंग

साईकॉम फेस्ट 2025 : डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में 19 स्कूलों के बीच होगी ज्ञान, नवाचार और क्रिएटिविटी की जंग

by Mujtaba Haider Rizvi
dbms jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल (CBSE Affiliated, Kadma) द्वारा 1 अगस्त 2025 को साईकॉम फेस्ट 2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। विज्ञान और वाणिज्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस अंतर विद्यालयीय शैक्षणिक महोत्सव में जमशेदपुर के 19 प्रतिष्ठित विद्यालयों के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के कुल 510 छात्र भाग लेंगे।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका उपस्थित रहेंगे। साईकॉम फेस्ट का उद्देश्य छात्रों में science, commerce, innovation, critical thinking, logical ability, creativity और 21st-century skills को प्रोत्साहित करना है। यह सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ऐसा मंच है जहां विद्यार्थी खुद को वैश्विक मंचों के लिए तैयार करने का अभ्यास करते हैं।

प्रतियोगिताओं की झलक

  1. नवोन्मेष प्रयोगशाला (Innovation Incubator) – विद्यार्थी नए business ideas और startup models प्रस्तुत करेंगे।
  2. सुराग खोजी प्रतियोगिता (Clue Detectives) – तर्क और विश्लेषण क्षमता की परीक्षा।
  3. डिजिटल दस्तावेज़ निर्माण (The Digital Chronicle) – क्रिएटिव news portal का निर्माण।
  4. विज्ञान व्यंग्य मंचन (E=mc2) – science को humour and theatre के माध्यम से प्रस्तुत करना।
  5. पर्यावरणीय फैशन परेड (Defile De La Fashion) – sustainable lifestyle को प्रदर्शित करती रैंप वॉक।
  6. विज्ञापन सृजन प्रतियोगिता (Reklam) – product advertising की रचनात्मक प्रस्तुति।
  7. नुक्कड़ नाटक (Street Glitz) – social और business ethics पर आधारित प्रस्तुति।
  8. रोबोट युद्ध (Buzzing OG) – विद्यार्थियों द्वारा निर्मित robots की रोचक भिड़ंत।

डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल परिवार का यह प्रयास शिक्षा को सीमाओं से मुक्त कर उसे अनुभव और नवाचार से जोड़ने का है।

Related Articles

Leave a Comment