जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा निवासी जगदीश कुमार, पिता – धनंजय महतो, ने दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए एक गलत ई-चालान के खिलाफ प्रशासन से न्याय की मांग की है।
जगदीश कुमार के अनुसार, उनके नाम पर निबंधित स्कूटी (वाहन संख्या: JH05CT0906) पर दिल्ली के धौलाकुआं क्षेत्र में 31 मार्च 2025 को शाम 6.48 बजे ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चालान जारी किया गया है। जबकि, यह वाहन न तो कभी झारखंड से बाहर गया है और न ही मालिक दिल्ली गए हैं।

चालान की जानकारी उन्हें एसएमएस के माध्यम से प्राप्त हुई और echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर भी यह चालान दर्ज है। इसमें 12 जुलाई 2025 को पटियाला हाउस कोर्ट, नई दिल्ली में पेश होने का निर्देश भी दिया गया है।
कुमार ने इस घटना को पूर्णतः त्रुटिपूर्ण और संभवतः नंबर प्लेट की क्लोनिंग का मामला बताया है। उनका कहना है कि संबंधित तारीख और समय पर वह स्वयं बांगुड़दा में थे और स्कूटी भी वहीं मौजूद थी।
उन्होंने इस मामले की शिकायत थाना पटमदा, थाना कमलपुर और साइबर थाना, जमशेदपुर में दर्ज कराई है, ताकि इसकी न्यायिक और तकनीकी जांच हो सके।