Home » Jamshedpur News : ज्वेलरी दुकान में ड्यूटी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड की अचानक तबीयत बिगड़ी, मौत

Jamshedpur News : ज्वेलरी दुकान में ड्यूटी के दौरान सिक्योरिटी गार्ड की अचानक तबीयत बिगड़ी, मौत

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर (झारखंड) : जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र अंतर्गत टैंक रोड के पीछे स्थित छगनलाल दयाल ज्वेलरी शॉप में ड्यूटी पर तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड की अचानक मौत हो गई। यह घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है, जब गार्ड अपनी नियमित ड्यूटी कर रहा था।

बेचैनी महसूस होने के बाद टहलने निकला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गार्ड को रात में अचानक बेचैनी महसूस हुई। राहत पाने के उद्देश्य से वह ज्वेलरी शॉप से बाहर गली में टहलने लगा। लेकिन कुछ ही मिनटों में वह अचानक जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। लोगों ने तुरंत सहायता की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल भेजा गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतक की पहचान और मौत का कारण स्पष्ट रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बताया जा सकेगा। प्राथमिक रूप से यह मामला हार्ट अटैक या किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन हर पहलु से जांच की जा रही है।

मालिकों ने जताया दुख

इस अप्रत्याशित हादसे से स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई है। ज्वेलरी शॉप प्रबंधन ने गहरे दुःख और संवेदना व्यक्त की है। स्थानीय व्यापार मंडल ने भी गार्ड के परिवार को मुआवजा देने और मदद करने की बात कही है।

Related Articles