Jamshedpur News : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के नॉर्थ लेआउट इलाके में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। यह फैक्ट्री एक ऐसे मकान में चल रही थी, जो आयकर विभाग के एक पूर्व अधिकारी का बताया जा रहा है। पुलिस ने वहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में शराब निर्माण से जुड़े उपकरण, बोतलें, लेबल, स्टीकर और अन्य सामग्री बरामद की है। जानकारी के अनुसार, इस फैक्ट्री में नकली शराब की बॉटलिंग और निर्माण का काम हो रहा था। पूरी कार्रवाई उस वक्त शुरू हुई, जब उसी इलाके में बीती रात गश्त कर रही पुलिस टीम ने चोरी के प्रयास में एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने बताया कि वह उसी मकान में काम करता है, जहां शराब फैक्ट्री चलाई जा रही है। इसके बाद, सोनारी पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मकान की तलाशी ली।
जांच में वहां अवैध शराब निर्माण की पुष्टि हुई। पुलिस ने मौके से दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।पुलिस का मानना है कि इन दोनों के पीछे कोई और बड़ा संचालक है, जो इस पूरे नेटवर्क को चला रहा है। हालांकि, मकान किसके नाम पर है और मालिक की भूमिका क्या है, इस पर पुलिस फिलहाल कुछ कहने से बच रही है। स्थानीय सूत्रों का दावा है कि यह मकान आयकर विभाग के एक सेवानिवृत्त अधिकारी का है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस फिलहाल पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है और इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
Read also – Jamshedpur News : जमशेदपुर में टेंडर में गड़बड़ी के आरोप की शुरू हुई जांच