Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंडिया का दो दिवसीय योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप शुरू

Jamshedpur News : जमशेदपुर में वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंडिया का दो दिवसीय योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप शुरू

प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आए करीब 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया

by Mujtaba Haider Rizvi
jamshedpur yoga championship
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News: र्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंडिया (भारत) के वार्षिक कार्यक्रम की शुरुआत आज से हो गई। सरकार योगा अकादमी के निदेशक एवं संगठन के अध्यक्ष योगगुरु अंशु सरकार के नेतृत्व में आयोजित इस दो दिवसीय योग उत्सव का भव्य शुभारंभ कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल (केपीएस) के सभागार में किया गया।

डब्ल्यूएफएफ द्वितीय झारखंड योगासना स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केपीएस कदमा के निदेशक शरत चंद्रन थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जितेंद्र कुमार (ऑटोमेशन चीफ, एमआरसी, सऊदी अरब) और भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों से आए करीब 150 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनकी उम्र 5 वर्ष से लेकर 60 वर्ष से अधिक थी। बॉयज व गर्ल्स की 12-12 ग्रुप कैटेगरी और 1 स्टार कैटेगरी में मुकाबले आयोजित हुए। सभी वर्गों के छह-छह विजेताओं को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पूरे इवेंट में सोनारी निवासी 75 वर्षीय जयश्री चक्रवर्ती और रांची स्थित सरला बिरला यूनिवर्सिटी के 23 वर्षीय छात्र पंकज कुमार महतो ने ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ का खिताब अपने नाम किया, जो प्रतियोगिता का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान रहा।

उद्घाटन अवसर पर शरत चंद्रन ने कहा कि केपीएस प्रबंधन अब योग परिवार का हिस्सा बन चुका है। योग न केवल शरीर को बल देता है, बल्कि यह मन, मस्तिष्क और आत्मबल को भी मज़बूत करता है। योगगुरु अंशु सरकार द्वारा अब तक हजारों लोगों को स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना अनुकरणीय है।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में संध्या को पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय और केपीएस की प्राचार्या शर्मिला मुखर्जी मौजूद रहीं। इस अवसर पर सरकार योगा अकादमी के छात्रों ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।

अपने संबोधन में विधायक सरयू राय ने कहा कि योग का रिश्ता हमारी पुरातन सभ्यता व संस्कृति से गहराई से जुड़ा हुआ है। यह जीवनशैली को निरोग बनाने का साधन है और किसी तपस्या से कम नहीं है। समारोह में दिव्यरत्ना के स्वागत गीत और दिव्यांग बच्चों के योग प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन उदय चंद्रवंशी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन योगगुरु अंशु सरकार ने दिया।

Read also Jharkhand Maiyan Samman Yojana : हर महीने झारखंड में 15 हजार महिलाएं योजना से हो रहीं बाहर, जानिए वजह

Related Articles

Leave a Comment