जमशेदपुर : रक्तदान महादान है और इस महायज्ञ में हम सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेने की जरूरत है।वैसे जमशेदपुर पूरे देश में एक ऐसा जिला जहां सबसे ज्यादा रक्तदाता है। आनंद मार्ग द्वारा एमजीएम ब्लड बैंक में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने बढ़चढ़ शिविर में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर संस्था आनंद मार्ग के पदाधिकारी सुनील आनंद ने लोगों से अपील किया कि लोग ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें ताकि जरूरतमंदों को रक्त मिल सके। संस्था ने बताया कि एमजीएम ब्लड बैंक एक ऐसा ब्लड बैंक है, जहां कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता है। साथ ही गरीब व जरूरतमंदो को आसानी ब्लड मिल जाता है।
संस्था ने बताया कि ऐसे में जरूरत है कि सामाजिक संस्थाएं एमजीएम ब्लड बैंक के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें। ताकि जरूरतमंदों को ब्लड समय पर मिल सके। जिससे किसी की जिंदगी बचाई जा सके।