Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के इरादे से फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन बदमाश आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गए। घटना 14 नवंबर की है। यह बदमाश जावेद खान नामक व्यक्ति की हत्या करने के लिए गए थे। जावेद खान का उसकी पत्नी हेना से विवाद हो गया था। इसी के बाद हेना ने अपने प्रेमी लेधा गैंग के बदमाशों को अपने पति की हत्या के लिए बुला लिया था। इसके बाद कीताडीह गाड़ीवान पट्टी में जावेद की जान लेने के लिए फायरिंग की गई थी। इस घटना को लेकर परसुडीह थाना में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने हेना की तलाश में कई जगह छापेमारी की है। वह फरार हो गई है।
एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने गुरुवार को बताया कि पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फायरिंग कांड में शामिल आरोपी बिट्टू, शाहबाज उर्फ भोंदू और राहुल कुमार खासमहल मुरूम मैदान में जावेद की हत्या की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस फोर्स की मदद से की गई। कार्रवाई में पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जबकि अन्य साथी फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों में बिट्टू (22 वर्ष), शाहबाज उर्फ भोंदू (19 वर्ष) और राहुल कुमार (26 वर्ष)। हैं।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने बड़ी बरामदगी की है। इनके पास से 7.65 एमएम के दो पिस्टल, दो मैगजीन, दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। शाहबाज उर्फ भोंदू का आपराधिक इतिहास भी है। वह बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के फायरिंग और मारपीट के तीन मामलों का आरोपी रह चुका है। इस कार्रवाई के बाद परसुडीह थाना में आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज करते हुए तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

