जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज के पास रविवार सुबह चोरी की बड़ी वारदात को लोगों ने विफल कर दिया। स्थानीय निवासियों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर चोरी कर रहे एक आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी को लोगों ने पीट कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। युवक के चेहरे में चोट आई है। पुलिस ने युवक को लोगों के चंगुल से बचाया।
दुकानदार ने बताया कि शनिवार रात दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। रविवार सुबह लोगों ने दुकान के भीतर हलचल देखी तो उन्हें शक हुआ। जब वे पास पहुंचे तो देखा कि एक युवक अंदर सामान समेट रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दूसरा चोर मौके का फायदा उठाकर भाग निकला।
पुलिस ने पकड़े गए चोर को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना से इलाके के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में रोष और दहशत का माहौल है।