Home » Jamshedpur Police Tribute : जमशेदपुर में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर बलिदान जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ किया गया नमन, सम्मानित किए गए परिजन

Jamshedpur Police Tribute : जमशेदपुर में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर बलिदान जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि के साथ किया गया नमन, सम्मानित किए गए परिजन

शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया, एसएसपी ने बलिदान जवानों की शहादत को बताया गया गौरवमयी परंपरा

by Anand Mishra
Jamshedpur Police Commemoration Day, Golmuri Police Kendra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : राष्ट्र की रक्षा और समाज की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर पुलिसकर्मियों की याद में मंगलवार को जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस केंद्र में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया गया। इस अवसर पर एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) पीयूष पांडेय ने बलिदान पुलिसकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने अपने संबोधन में वीर जवानों के साहस और देशभक्ति को सराहा। उन्होंने कहा कि इनकी शहादत पुलिस विभाग की गौरवमयी परंपरा का हिस्सा है और इन जवानों का बलिदान हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। समारोह की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई, जिसके बाद दो मिनट का मौन रखकर बलिदान जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

परिजनों को मिला सम्मान, एसएसपी ने हर संभव मदद का दिया भरोसा

इस अवसर पर उन बलिदान जवानों के परिजनों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने परिजनों को अंग वस्त्र और सम्मान प्रतीक भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान पाते ही समारोह में मौजूद परिजनों की आँखें भर आईं। इस भावुक क्षण में पुलिस अधिकारियों ने उनके साहस और धैर्य को नमन किया। एसएसपी पीयूष पांडेय ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन हर समय बलिदान जवानों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करेगा।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार शिवा आशिष, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ऋषभ गर्ग, रेंज के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, पुलिसकर्मी और जवान बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभी ने बलिदान जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कर्तव्यनिष्ठा की शपथ ली। यह समारोह शांतिपूर्ण और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ, जिसमें शहीदों के प्रति सम्मान, संवेदना और गौरव की भावना स्पष्ट रूप से झलक रही थी।

Read Also: धनबाद पुलिस लाइन में मना ‘पुलिस संस्मरण दिवस,’ शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि, बलिदानियों के परिजन किए गए सम्मानित

Related Articles

Leave a Comment