जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित बंगला नंबर 12 बी में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह बंगला सीआरपीएफ जवान मनीष कुमार तिवारी का है, जो अपने परिवार के साथ यहां रहते हैं।
परिवार समेत गांव गए थे
5 फरवरी को मनीष कुमार तिवारी अपने परिवार संग उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ स्थित गांव गए हुए थे। गुरुवार को जब वे वापस लौटे, तो पाया कि उनके घर में चोरी हो हुई है।
तीन लाख रुपये के सामान पर हाथ साफ
चोरों ने बंगले से 25 हजार रुपये नकद समेत करीब तीन लाख रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके। बावजूद इसके, थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर हुई इस चोरी ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Read also – Jamshedpur Hanging: उलीडीह में युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान