जमशेदपुर : जमशेदपुर के कीताडीह में रामनवमी विसर्जन शोभायात्रा के दौरान सोमवार को उस वक्त तनावपूर्ण स्थिति बन गई, जब बजरंग अखाड़ा समिति के सदस्यों और कुछ बाहरी युवकों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई। मामला इतना बढ़ गया कि विशेष शाखा के सब-इंस्पेक्टर अनीस शर्मा पर हमला कर उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शोभायात्रा के दौरान एक मामूली बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि अखाड़ा समिति और बाहरी युवकों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और धार्मिक आयोजन में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही बागबेड़ा व परसुडीह थाना की पुलिस और ला एंड ऑर्डर डीएसपी मो. तौकीर आलम मौके पर पहुंचे। स्थिति संभालने की कोशिश की गई, लेकिन अखाड़ा समिति ने शोभायात्रा को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। इसी दौरान, जब विशेष शाखा के सब-इंस्पेक्टर अनीस शर्मा ने घटना का वीडियो बनाना शुरू किया, तो कुछ समिति सदस्यों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और मोबाइल फोन छीन लिया। युवकों ने वीडियो डिलीट करने की मांग की और उन पर हमला कर दिया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने समय रहते उन्हें भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला।स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जांच जारी है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, बजरंग अखाड़ा समिति ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
Read also – Jamshedpur Ramnavami: रामनवमी विसर्जन जुलूस में हाईटेंशन तार की चपेट में आए 5 लोग, एक की हालत गंभीर