Home » रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीसी-एसएसपी ने बुलाई बैठक

रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीसी-एसएसपी ने बुलाई बैठक

by The Photon News Desk
Jamshedpur Ramnavmi Julus
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Jamshedpur Ramnavmi Julus:  रामनमी विसर्जन जुलूस को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में बैठक बुलाई, जिसमें प्रशासनिक तथा पुलिस के पदाधिकारियों के साथ रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण से संबंधित समीक्षा बैठक की। बैठक में पर्व-त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था की किसी प्रकार की समस्या न हो, शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन जुलूस संपन्न कराने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

Jamshedpur Ramnavmi Julus: रूट में रहेगी पर्याप्त रोशनी, सीसीटीवी व ड्रोन से होगी जुलूस की निगरानी

उपायुक्त (डीसी) ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से विसर्जन जुलूस संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। जुलूस मार्ग में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था रहे, बिजली कटने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जेनरेटर से स्ट्रीट लाइट को जोड़ें, खराब पड़े हाईमास्ट लाइट को दुरूस्त करा लें, हैलोजन की व्यवस्था रखें, जुलूस मार्ग में पड़ने वाले पेड़ों की टहनी की छटनी करा दें। घाटों पर सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर ऊंचे स्थानों पर वाच टावर बनाएं, जिससे समुचित निगरानी की जा सके, माइक सिस्टम, नदी घाटों की समुचित साफ-सफाई एवं अन्य नागरिक सुविधाओं की ससमय बहाली का निर्देश नगर निकाय एवं जुस्को प्रबंधन को दिया गया। एंबुलेंस, गोताखोर, फायर ब्रिगेड, स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति पहचान पत्र के साथ, घाटों की बेरिकेडिंग के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों के वाहनों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सभी संबंधित थाना एवं अनुमंडल पदाधकारी को जुलूस का सशर्त लाइसेंस देने, डीजे संचालकों से अश्लील एवं धार्मिक विद्वेष फैलाने वाले गीत नहीं बजाने का एफिडेविट लेने का निर्देश दिया। सभी संबंधित अधिकारियों को तैयारियों एवं व्यवस्था में लगने वाले समय, सामग्री, मानवबल का विवेकपूर्ण उपयोग करने संबंधी पूर्व तैयारी कर लेने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है, ऐसे में सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि कहीं भी नियम का उल्लंघन नहीं हो।

 

सुरक्षा की रहेगी पुख्ता व्यवस्था, संवेदनशील स्थानों पर विशेष चौकसी

वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कहा कि जिले में रामनवमी पर्व के दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। जुलूस मार्ग में किसी भी लाइसेंसधारी को विचलन की अनुमति नहीं होगी। सभी थाना प्रभारी एवं डीएसपी को जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन किए जाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा आवश्यकता अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी-ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी। सभी अलर्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या घटना पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी के साथ कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। सभी थाना प्रभारी अपने सूत्रों को सक्रिय रखेंगे। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विशेष निगरानी रखें, धार्मिक एवं सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने वाले तथा अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें।

इनकी रही उपस्थिति

बैठक में उप विकास आयुक्त मनीष कुमार, सिटी एसपी मुकेश लुणायत. रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, पीडी आईडीटीए दीपांकर चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी, नगर निकायों के पदाधिकारी, एसडीएम धालभूम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सीओ मानगो, बीडीओ एवं सीओ पोटका, बीडीओ जमशेदपुर, सभी डीएसपी, शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी, जुस्को के प्रतिनिधि व अन्य संबंधित उपस्थित थे।

READ ALSO : लोकसभा चुनाव : जमशेदपुर पहुंचे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, जिले की तैयारियों से हुए अवगत, मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

Related Articles