Jamshedpur (Jharkhand): जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र स्थित एनएमएल के पास मुख्य सड़क पर 20 दिन पहले हुए दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने आखिरकार इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान घाटशिला थाना क्षेत्र के एदलबेड़ा निवासी मुकेश रजक (लगभग 28 वर्ष) के रूप में हुई है।
अज्ञात हाइवा की टक्कर से हुआ था हादसा
यह दुखद घटना 7 जून को सुबह लगभग 11 से 11:30 बजे के बीच घटी थी, जब मुकेश रजक एक अज्ञात हाइवा की चपेट में आ गए थे। घटना के बाद से ही मुकेश जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे, लेकिन आखिरकार 26 जून को उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली।
20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, परिजनों में नाराजगी
घटना के 20 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक न तो उस अज्ञात हाइवा की पहचान कर पाई है और न ही उसके चालक का कोई सुराग लगा सकी है। इससे मृतक के परिवार में गहरा रोष है और उन्होंने पुलिस की जांच पर नाराजगी जताते हुए न्याय की मांग की है।
किसी काम से बर्मामाइंस आया था मुकेश
परिजनों के अनुसार, 7 जून को मुकेश किसी जरूरी काम से बर्मामाइंस की ओर आ रहा था। एनएमएल के पास मुख्य सड़क पर तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित हाइवा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां लगातार इलाज के बावजूद उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज कराई गई थी FIR
घटना के तुरंत बाद मुकेश के बड़े भाई दिनेश चंद्र रजक ने बर्मामाइंस थाने में अज्ञात हाइवा चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में उन्होंने पुलिस से आरोपी चालक और वाहन की जल्द पहचान कर कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। हालांकि, दो सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई ठोस जानकारी नहीं लग पाई है, जिससे परिवार का दुख और बढ़ गया है। परिजनों ने अब जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने और उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
Also Read: Jamshedpur police : जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार