जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के वीटू शॉपिंग मॉल के पास 31 मई की रात हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में आरिफ अली और आलमगीर खान शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो भी बरामद की है।
सिटी एसपी के अनुसार, फायरिंग की यह वारदात बकाया पैसे के बंटवारे को लेकर नदीम और दानिश गुट के बीच हुई थी। गिरफ्तार आरिफ अली, मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 14 का रहने वाला है, जबकि आलमगीर खान आजाद बस्ती फॉरेस्ट लाइन का निवासी है। पूछताछ के दौरान आरिफ अली ने स्वीकार किया कि फायरिंग के बाद दानिश ने उसे पिस्तौल सौंप दी थी, जिसे वह स्कॉर्पियो में छिपाकर घूम रहा था।
पुलिस ने 6 जून की रात आरिफ अली और आलमगीर को धर दबोचा। इसके बाद दोनों आरोपियों को साकची थाना लाकर लिखित कार्रवाई की गई और मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जांच के उपरांत दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस कांड से जुड़े और चेहरे भी सामने आएंगे।