Home » Jamshedpur Shocking deaths : बोड़ाम में दो युवकों की संदिग्ध मौत, सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Jamshedpur Shocking deaths : बोड़ाम में दो युवकों की संदिग्ध मौत, सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

by The Photon News
Jamshedpur Bodam youth Suspicious deaths
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना : दुंदु गांव में युवक का शव मिला फांसी पर

पहली घटना में दुंदु गांव निवासी 26 वर्षीय गौरीशंकर महतो का शव उसके घर के पास फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक के पिता ने बताया कि गौरीशंकर मानसिक रूप से अस्वस्थ था। पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।हालांकि, घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

दूसरी घटना : मिर्जाडीह गांव के बंद स्कूल में मिला शव

दूसरी घटना मिर्जाडीह गांव की है, जहां 18 वर्षीय राहुल कुमार महतो का शव एक बंद और जर्जर स्कूल की इमारत में फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। राहुल दो दिन से लापता था और अपने बहनोई के घर में रह रहा था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका शव सोमवार सुबह संदिग्ध हालात में मिला।

पुलिस कर रही दोनों मामलों की जांच

बोड़ाम पुलिस ने दोनों घटनाओं में अप्राकृतिक मौत (यूडी) का केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।

इलाके में दहशत और अटकलें

एक ही दिन में दो संदिग्ध मौतों ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोग इन घटनाओं को लेकर कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं। पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

Related Articles