Home » Jamshedpur Crime: सिदगोड़ा और टेल्को में छिनतई और चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात बदमाश गिरफ्तार

Jamshedpur Crime: सिदगोड़ा और टेल्को में छिनतई और चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सात बदमाश गिरफ्तार

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर शहर में चोरी और छिनतई की वारदातों को अंजाम देने वाले सक्रिय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। सिदगोड़ा और टेल्को थाना पुलिस की संयुक्त छापामारी में नीलडीह डालमा रोड स्थित हाई टेंशन टावर के पास से सात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को एसएसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने इस पूरे मामले की जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती गुरुद्वारा के सामने किराए पर रहने वाला हरपाल सिंह उर्फ गबरु, कोयला डूंगरी गुरुद्वारा परिसर का रहने वाला हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी उर्फ ऋतिक उर्फ बोनी, सिदगोड़ा के न्यू बारीडीह कालू बागान इलाके में रहने वाला मनप्रीत सिंह, धनबाद जिले के पाथरडीह का माइकल मोर्बिन दास उर्फ पीयूष सिंह, कोयला डूंगरी लाइन नंबर 16 का निवासी राहुल रजक, नामदा बस्ती गुरुद्वारा के सामने रहने वाला परमजीत सिंह उर्फ प्रेम, गुरजीत सिंह और विशाल सिंह शामिल हैं।

पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक देशी पिस्तौल, दो मैगजीन, आठ जिंदा कारतूस, दो लोहे के चापड़, एक खंती, एक गुप्ती, दो डिफेंस स्प्रे, तीन टच स्क्रीन मोबाइल, एक स्प्लेंडर बाइक, एक स्कूटी और एक सेंट्रो कार जब्त की है। पुलिस के मुताबिक ये सभी बदमाश चोरी और छिनतई की घटनाओं को अंजाम देने के लिए कार का इस्तेमाल करते थे।

इनमें से कुछ आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। हरपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह और गुरजीत सिंह के खिलाफ गोलमुरी, गोविंदपुर, सिदगोड़ा और टेल्को थानों में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने सिदगोड़ा में एक घर में चोरी और एक महिला से कंगन की छिनतई की वारदात को स्वीकार किया है। इसके अलावा टेल्को थाना क्षेत्र में दो लोगों से चेन छीनने की घटनाओं को भी इन्होंने अंजाम दिया था। ये सभी घटनाएं नीले रंग की सेंट्रो कार से अंजाम दी जा रही थीं, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों की एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई और फिर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Related Articles