Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में 10 छात्रावास ऐसे हैं, जिनका उपयोग नहीं हो रहा है। इन हॉस्टलों में छात्र-छात्राएं नहीं रह रहे हैं। खाली पड़े इन छात्रावासों में अब मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने की योजना तैयार हुई है। जिला कल्याण विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। सरकार को इन छात्रावासों में मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने का प्रस्ताव भेज दिया गया है। सरकार की हरी झंडी मिलने के बाद यहां मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोला जाएगा।
गौरतलब है कि कल्याण विभाग जिले के स्कूलों में छात्र-छात्राओं के रहने के लिए छात्रावासों का निर्माण कराता है। जिले में तकरीबन 55 छात्रावास बनाए गए हैं। जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी कि इनमें से कई छात्रावास ऐसे हैं, जिनका उपयोग नहीं हो रहा है। ये छात्रावास खाली पड़े बर्बाद हो रहे हैं। इन छात्रावासों के निर्माण पर कल्याण विभाग ने करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। शिकायत थी कि इन छात्रावासों में छात्र-छात्राएं नहीं रहते। ऐसे में सरकार के पैसे की बर्बादी हो रही थी। इस शिकायत की जांच कराई गई। तब पता चला शिकायत सही थी।
कल्याण विभाग ने डीसी को सौंपी जांच रिपोर्ट
डीसी अनन्य मित्तल ने इन छात्रावासों की जांच जिला कल्याण अधिकारी शंकराचार्य समद को दी थी। जिला कल्याण अधिकारी ने डीसी को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। जांच में पता चला है कि शिकायत सही है। जिले के 10 ऐसे हॉस्टल सामने आए हैं जो बेकार पड़े हुए हैं। इन्हीं छात्रावासों में अब मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोलने का खाका तैयार कर लिया गया है। इन छात्रावासों के भवन को मल्टी स्किल डेवलपमेंट सेंटर के हिसाब से तैयार किया जाएगा। इसके लिए इनकी मरम्मत का काम भी होगा। इन मल्टी स्किल सेंटर में मशीन ऑपरेटर, ऑटोमेटिव आदि के अलावा अन्य ट्रेड में युवाओं को दक्ष किया जाएगा, ताकि ये युवा या तो बड़ी कंपनी में रोजगार हासिल कर लें या बैंक से लोन लेकर अपने पैरों पर खड़े हो सकें।
इन छात्रावासों में खुलेंगे स्किल सेंटर
1- मानुषमुड़िया छात्रावास, बहरागोड़ा
2- अनुसूचित जनजाति उच्च विद्यालय छात्रावास, खंडामौदा (बहरागोड़ा)
3- प्लस टू उच्च विद्यालय छात्रावास, बहरागोड़ा
4- केएनजी उच्च विद्यालय छात्रावास, चाकुलिया
5- प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय छात्रावास, चुकरीपाड़ा (धालभूमगढ़)
6- प्लस टू उच्च विद्यालय छात्रावास, नरसिंहगढ़ (धालभूमगढ़)
7- उच्च विद्यालय छात्रावास, तिरिलडीह (पोटका)
8- आदिवासी बालिका उच्च विद्यालय छात्रावास, गोपालपुर (पोटका)
9- उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय छात्रावास, मानपुर (पोटका)
10- अनुसूचित जनजाति छात्रावास गिरी भारती उच्च विद्यालय, पोटका
Read also – Jamshedpur Connecting Flyover : जमशेदपुर में बनेगा कनेक्टिंग फ्लाईओवर, खाका हो रहा तैयार