Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के जमशेदपुर स्थित सोनारी एयरपोर्ट पर मंगलवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। भुवनेश्वर से आ रहा इंडिया वन एयर का 19 सीटर विमान लैंडिंग के समय अचानक रनवे पर फिसल गया। विमान रनवे से उत्तर दिशा की ओर मुड़कर घास पर जाकर रुक गया। इस विमान में दो पायलटों समेत कुल नौ यात्री सवार थे। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
लैंडिंग के दौरान यात्रियों में मची अफरा-तफरी
भुवनेश्वर से सोनारी एयरपोर्ट पहुंचे इंडिया वन एयर के विमान में सुबह लैंडिंग के दौरान अचानक आए तेज झटके से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। डर के मारे कई यात्री चीखने और रोने लगे। हालांकि, पायलट की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से बाहर निकाल लिया गया। इस घटना में केवल एक यात्री को मामूली चोट आई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Read also : जमशेदपु में CGPC के प्रधान व महासचिव पर यौन शोषण के आरोप के बाद सिख समाज में तूफान, DC ऑफिस में प्रदर्शन
फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम तुरंत सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर मौजूद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत हरकत में आ गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। यात्रियों को एक-एक करके सुरक्षित विमान से बाहर निकाला गया। हालांकि, विमान को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन इस घटना ने सोनारी एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और रनवे की गुणवत्ता पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गीले रनवे को बताया जा रहा हादसे का कारण
सूत्रों के अनुसार, लगातार हो रही बारिश के कारण रनवे गीला था, जिसके चलते विमान का संतुलन बिगड़ गया और यह हादसा होते-होते रह गया। घटना के बाद भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की टीम ने तत्काल एयरपोर्ट पहुंचकर मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
पहले भी उठ चुके हैं सवाल
यह पहली बार नहीं है जब सोनारी एयरपोर्ट पर लैंडिंग को लेकर कोई परेशानी सामने आई हो। इससे पहले भी यात्रियों ने रनवे की स्थिति और एयरपोर्ट पर उपलब्ध सुविधाओं को लेकर कई बार शिकायतें दर्ज कराई हैं। आज हुए हादसे के बाद कई यात्रियों ने बताया कि अचानक आए झटके से उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस होने लगा था। फिलहाल, एयरपोर्ट प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है और किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
Read also : बालाजी कंपनी के अकाउंटेंट की पोटका में हत्या, राजनगर से जमशेदपुर जाने को कह कर निकला था युवक