Jamshedpur : शहर के दो होनहार कराटे खिलाड़ियों अभिजीत कुमार सिंह और सूर्यदेव ने नेपाल के लुंबिनी में आयोजित इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में शानदार जीत दर्ज कर भारत और झारखंड का नाम गौरव से ऊंचा किया है। इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के साथ-साथ नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका के खिलाड़ी शामिल हुए थे।अभिजीत कुमार सिंह और सूर्यदेव दोनों जेम्को आजाद बस्ती, जमशेदपुर के रहने वाले हैं। अभिजीत ने इस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया। उन्होंने जीत के बाद कहा, “मुझे गर्व है कि मैंने भारत के लिए गोल्ड जीता।
मेरे कोच शिहान डॉ. प्रदीप सिंह सग्गू का मैं दिल से धन्यवाद देता हूँ जिनकी देखरेख में मैं निरंतर अभ्यास करता हूँ।” अभिजीत पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट में भाग ले चुके हैं।उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “मुझे अफसोस है कि मेरे पिताजी इस पल को देखने के लिए नहीं हैं, लेकिन मैं उनके नाम को ऊंचा करने की पूरी कोशिश करूंगा।” साथ ही अभिजीत ने अपने कंप्यूटर शिक्षक मुकेश कुमार के सहयोग और प्रोत्साहन को भी महत्वपूर्ण बताया।
वहीं सूर्यदेव ने अपनी जीत को एक सपना पूरा होने जैसा बताया। उन्होंने कहा, “यह जीत मेरे कोच, परिवार और मेरी मेहनत का परिणाम है। मैं सबका दिल से आभारी हूँ।” उनके पिता सुगालाल प्रसाद ने बताया कि सूर्यदेव को बचपन से ही कराटे का शौक था और अब वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं, जिससे परिवार और पूरे मोहल्ले में खुशी की लहर है।समाजसेवी करनदीप सिंह ने दोनों युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने न सिर्फ जमशेदपुर, बल्कि पूरे झारखंड और भारत का नाम रौशन किया है।
Read also- Jamshedpur Connecting Flyover : जमशेदपुर में बनेगा कनेक्टिंग फ्लाईओवर, खाका हो रहा तैयार