Jamshedpur : जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रही 16वीं ईस्ट सिंहभूम जिला एथलेटिक्स मीट 2025 का दूसरा दिन बाल प्रतिभाओं के बेहतरीन प्रदर्शन के नाम रहा। अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के बालक और बालिकाओं ने विविध स्पर्धाओं में दमखम दिखाया। जिले के विभिन्न स्कूलों और खेल संस्थानों से आए इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। अंडर-16 बालक वर्ग के विजेताभाला फेंक में भावेश नायक ने पहला स्थान प्राप्त किया।60 मीटर दौड़ में ऋतुराज दत्ता ने जीत दर्ज की, जबकि सौरव तिवारी दूसरे स्थान पर रहे।
लॉन्ग जंप में सौरभ तिवारी ने बाजी मारी, वहीं मुकेश महतो उपविजेता बने।हाई जंप में मोहित कुमार पहले स्थान पर रहे। 80 मीटर बाधा दौड़ में पोलिनाटी योगेश विजेता बने और देवराज भट्टाचार्य दूसरे स्थान पर रहे।600 मीटर दौड़ में अतुल बारा ने पहला और हरभजन बनरा ने दूसरा स्थान हासिल किया।

शॉट पुट में वैभव सिन्हा अव्वल रहे और अनुभव अधिकारी को दूसरा स्थान मिला। त्रैथलॉन के ग्रुप-A में आयुष कुमार और प्रिंस मुर्मू क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे।ग्रुप-B में प्रह्लाद दुबे ने पहला स्थान पाया, जबकि आदित्य रंजन दूसरे स्थान पर रहे।
ग्रुप-C में कृष्णा प्रसाद महतो विजेता बने और निखिल सिंह दूसरे स्थान पर रहे।अंडर-14 बालक भाला फेंक (किड्स) में प्रह्लाद दुबे पहले और आयुष कुमार दूसरे स्थान पर रहे। अंडर-16 बालिका वर्ग के विजेता60 मीटर दौड़ में कोमल कुमारी ने पहला और नयाशा समद ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।लॉन्ग जंप में संध्या रानी बास्के विजेता बनीं और नयाशा समद उपविजेता रहीं। 80 मीटर बाधा दौड़ में फिर से संध्या रानी बास्के ने बाजी मारी और खुशी कुमारी दूसरे स्थान पर रहीं।
600 मीटर दौड़ में सृष्टि भट्ट ने पहला और सुमोना ईशा मंडल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट में सीमा कुमारी दत्ता पहले स्थान पर रहीं।त्रैथलॉन ग्रुप-A में सोनाक्षी लकड़ा ने पहला और डांगी हांसदा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। ग्रुप-B में सुनीता मुर्मू विजेता बनीं और समृद्धि सिंह को दूसरा स्थान मिला।ग्रुप-C में शगुन ठाकुर पहले और बासो हसदा दूसरे स्थान पर रहीं।
अंडर-14 बालिका भाला फेंक (किड्स) में सोनाक्षी लकड़ा ने पहला और शगुन ठाकुर ने दूसरा स्थान पाया।पुरस्कार वितरण समारोह की गरिमापुरस्कार वितरण समारोह में अंतरराष्ट्रीय एथलीट सरोज लकड़ा सहित कई खेलप्रेमी, कोच और पदाधिकारी मौजूद थे। इनमें रंजीत कुमार सिंह, सचिंदर सिंह, एन सी देव, के के विश्वास, राजकुमार बानरा, सिद्धू किस्कू, अरुण सिन्हा, चैतन माझी, प्रसन्नजीत धार, पिंकी समद, कुंदन कुमार, पंकज वर्मा, प्रेम आनन्द समद, ठाकुर सिंह कालुंडिया और उपेंद्र बानरा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
ईस्ट सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रवींद्रनाथ मुर्मू ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए आयोजकों और प्रतिभागियों के सहयोग की सराहना की।
–