Home » Jamshedpur Tadipar Criminals Arrest : गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के तीन तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार, 9 एमएम की पिस्टल बरामद

Jamshedpur Tadipar Criminals Arrest : गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के तीन तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार, 9 एमएम की पिस्टल बरामद

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में तड़ीपार अपराधी अंशु चौहान, बाबू तिवारी उर्फ अजय सिंह और एक महिला शामिल हैं। इनके पास से 9 एमएम की पिस्टल बरामद की गई है। ये तीनों अपराधी कुख्यात गैंगस्टर अखिलेश सिंह के सहयोगी हैं, जो वर्तमान में जेल में है।

सिदगोड़ा रोड नंबर 2 में की छापेमारी

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 9:00 बजे, सिदगोड़ा रोड नंबर 2 के क्वार्टर नंबर एक में पुलिस ने छापेमारी की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। अंशु चौहान को पुलिस ने अखिलेश सिंह गिरोह का सक्रिय सदस्य और कुख्यात अपराधी बताया है। वह भालूबासा ग्वालाबस्ती का निवासी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों आरोपी मंगलवार दिन में क्वार्टर में पहुंचे थे, और इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई थी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने शुरू की जांच

इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है और संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को पुलिस इस मामले पर आधिकारिक जानकारी साझा करेगी। पुलिस का कहना है कि ये गिरफ्तारियां एक बड़ी सफलता हैं और अपराधियों के खिलाफ आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles