Home » Jamshedpur Theft : जुगसलाई में महिला ने पार कर दिए सोने के जेवरात व नकदी, घर पहुंचने पर की मारपीट

Jamshedpur Theft : जुगसलाई में महिला ने पार कर दिए सोने के जेवरात व नकदी, घर पहुंचने पर की मारपीट

थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस नहीं कर पा रही पीड़ित महिला की मदद

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती तेल लाइन में रहने वाली नसरीन बानो के घर 22 साल तक रह कर अपने परिवार का गुजर बसर करने वाली महिला अचानक उनका जेवरात व नकदी लेकर फरार हो गई है। यह महिला मानगो के गरीब कालोनी स्थित अपने घर चली गई है। नसरीन बानो ने पता लगाने के बाद जब महिला से मुलाकात कर सामान और अलमीरा की चाबी के बारे में पूछा तो वहां अपने रिश्तेदारों को बुला कर नसरीन बानो के साथ मारपीट की गई है। इस मामले में नसरीन बानो ने आजाद नगर थाने में मामले की शिकायत कर दी है। मगर, पुलिस अब तक कार्रवाई नहीं कर रही है।

तलाकशुदा महिला थीं रशीदा

नसरीन बानो ने बताया कि रशीदा खातून एक तलाकशुदा महिला हैं और गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने अपने पति से खुला ले लिया था। 2003 से वह महिला नसरीन बानो के घर आना-जाना करती थी, और 2007 में बाकायदा कोर्ट के कागजात पर लिखवा कर वह नसरीन के घर रहने आ गई थीं। नसरीन बानो का कहना है कि रशीदा उनके घर में रहकर सभी प्रकार का खर्च करती थीं। नसरीन ने रशीदा को पूरा घर सौंप दिया था। अलमीरा की चाबी तक उनके पास ही रहती थी।

नसरीन बानो ने नहीं की है शादी

नसरीन बानो ने यह भी बताया कि उन्होंने शादी नहीं की थी और अकेले ही अपने घर में रहती थीं। रशीदा खातून के बच्चे भी अपनी मां से मिलने अक्सर उनके घर आया करते थे, पर नसरीन को इस पर कोई आपत्ति नहीं थी। हालाँकि, कुछ दिन पहले अचानक रशीदा खातून उनके घर से गायब हो गई, और साथ ही घर से गहने और पैसे भी चोरी हो गए।

रशीदा के घर पर हुआ नसरीन पर हमला

नसरीन बानो ने जब रशीदा के घर में जाकर पूछताछ की, तो वहां रशीदा के परिवार के सदस्यों ने उन पर डंडे, लात-घुसे से हमला कर दिया। नसरीन बानो का आरोप है कि रशीदा के बेटी-दामाद और रिश्तेदारों ने मिलकर इस हिंसा को अंजाम दिया। यह घटना जुगसलाई थाना में लिखित तौर पर दर्ज कर दी गई थी, लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पुलिस से कार्रवाई की मांग

नसरीन बानो ने कहा कि उन्हें प्रशासन से उम्मीद है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें न्याय मिलेगा। उन्होंने प्रशासन से यह भी अपील की है कि इस मामले में जल्दी और सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि अपराधियों को सजा मिल सके और पीड़ित महिला को इंसाफ मिले।

Read also Supreme Court order on Lokpal decision : सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के जजों पर लोकपाल के आदेश को लेकर उठाया बड़ा कदन, जानें

Related Articles