Home » Jamshedpur Tusu and Makar Sankranti : टुसू व मकर संक्रांति के अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने किया दोमुहानी नदी क्षेत्र का दौरा

Jamshedpur Tusu and Makar Sankranti : टुसू व मकर संक्रांति के अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने किया दोमुहानी नदी क्षेत्र का दौरा

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने टुसू पर्व और मकर संक्रांति के मौके पर सेनारी स्थित दोमुहानी नदी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने नदी क्षेत्र में चल रहे सफाई अभियान का जायजा लिया और सफाईकर्मियों से संवाद कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद महतो ने क्षेत्र में साफ-सफाई की स्थिति पर संतोष व्यक्त किया और जुस्को के अधिकारियों से अपील की कि वे इस प्रयास को और भी प्रभावी बनाने के लिए समन्वय करें।

टुसू पर्व और स्वच्छता की आवश्यकता

सांसद महतो ने कहा कि “टुसू पर्व झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इस मौके पर दोमुहानी जैसे धार्मिक व सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखना बेहद जरूरी है।” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मकर संक्रांति और टुसू पर्व के दौरान नदी क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित होते हैं, जिसके कारण स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

सांसद महतो ने सफाईकर्मियों के कार्य की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही, जुस्को के अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने और पर्व के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। सांसद ने क्षेत्रवासियों से भी अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और पर्व को पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता के साथ मनाएं।

प्रमुख लोग रहे कार्यक्रम में शामिल

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि चित्तरंजन वर्मा, जिला मीडिया सह प्रभारी अखिलेश सिंह, बिस्टूपूर मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी, सोनारी मंडल अध्यक्ष प्रशांत कुमार पोद्दार सहित कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर सतेन्द्र सिंह यादव, कृष्णा यादव, डॉ. दीपक घोष, सुखदेव सिंह, शंकर राय, काजल मुखर्जी, कैलाश सरदार, सरिता लाल, कबिता मुंडा, तापस नंदी, अमर दास, रासबिहारी प्रसाद, सुरेश प्रसाद साहू, उत्तम, पप्पू साहू, राकेश समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

Related Articles