Home » Jamshedpur News: टीवी ब्लास्ट से लगी भीषण आग, बुलानी पड़ी दमकल

Jamshedpur News: टीवी ब्लास्ट से लगी भीषण आग, बुलानी पड़ी दमकल

Jamshedpur News: टीवी ब्लास्ट से लगी आग ने कुछ ही देर में पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

by Reeta Rai Sagar
TV explosion causes fire in Jamshedpur home, family escapes safely
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-4 में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अप्पा राव के घर में लगे टीवी में अचानक ब्लास्ट हो गया और भीषण आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

सभी लोग सुरक्षित, दमकल टीम ने पाया काबू
घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे, हालांकि गनीमत यह रही कि जैसे ही आग लगी सभी लोग सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। आग की लपटें फैलने के साथ ही आसपास के लोगों ने पानी डालकर इसे बुझाने का प्रयास किया और तुरंत झारखंड अग्निशामक विभाग और टाटा स्टील फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

दमकल दल ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
मौके पर पहुंची टाटा स्टील फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी और झारखंड अग्निशामक विभाग की टीम ने मिलकर आग को काबू किया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट या तकनीकी खराबी के चलते टीवी में ब्लास्ट हुआ और आग तेजी से फैलने लगी। सभी लोगों के सुरक्षित बचने और दमकल विभाग के त्वरित एक्शन से एक बड़ा हादसा टल गया।

Related Articles