Home » Jamshedpur Water Crisis : शंकोसाई में पानी किल्लत से त्राहीमाम, बारिश के पानी से चलता काम

Jamshedpur Water Crisis : शंकोसाई में पानी किल्लत से त्राहीमाम, बारिश के पानी से चलता काम

लोगों ने किया प्रदर्शन, नगर निगम व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के खिलाफ की नारेबाजी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर के मानगो में शंकोसाई लक्ष्मीनगर इलाके में पिछले एक महीने से पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप है। हालात ऐसे हो चुके हैं कि लोग एक-एक बूंद पानी के लिए परेशान हैं। रोजाना जनप्रतिनिधियों के बयान पढ़कर लोगों को थोड़ी उम्मीद जरूर बनती है, लेकिन जमीनी हकीकत में अब तक कोई सुधार नहीं हुआ है।पानी की इस गंभीर समस्या से त्रस्त स्थानीय लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को मौके पर बुलाकर स्थिति से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि पिछले एक महीने से घरों की टोटियों से एक बूंद पानी नहीं आया है। लोगों ने जब पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से संपर्क किया तो उन्हें मानगो नगर निगम जाने को कहा गया और जब वे नगर निगम पहुंचे तो वहां से फिर पेयजल विभाग लौटने की सलाह दी गई। इस तरह विभागों के चक्कर काटते-काटते लोग थक हार गए हैं।गली संकरी होने के कारण नगर निगम का पानी टैंकर भी नहीं पहुंच पाता है। पैसे वाले लोग तो किसी तरह टेंपो से पानी खरीद लेते हैं लेकिन मध्यमवर्ग और गरीब तबका इस व्यवस्था से पूरी तरह जूझ रहा है।थक-हार कर अब लोगों ने भगवान की शरण ली है।

स्थानीय लोग बारिश के लिए पूजा-अर्चना कर रहे हैं और उनका मानना है कि हाल की बेमौसम बारिश उन्हीं की पूजा का परिणाम है। अब यही बारिश उनके लिए अमृत के समान हो गई है। जब भी बारिश होती है, लोग घरों के सभी पात्रों में पानी भर लेते हैं जो दो से चार दिन के घरेलू उपयोग के लिए पर्याप्त होता है।विकास सिंह ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों से संपर्क कर पानी की समस्या का जल्द समाधान कराने की बात कही। इस दौरान दुर्गा दत्ता, बीरेंद्र कुमार, रामवृक्ष प्रसाद, महावीर साहू, गणेश साव, सुरेश साव, राजू देवी, वेला गोराई, पूजा गोराई, योगेंद्र ठाकुर, काजल सेन, आरती वर्मा, सोनी देवी, पुतुल गोराई, परितोष दत्ता, नवीन प्रधान, रामपाल शर्मा, सुशांतो दास, सरस्वती लामा, सरोजिनी गोप, ज्योति देवी, राज शर्मा, रुपलाल शर्मा, राजकुमार गोरी, कार्तिक गोरी, फुलमनी गोप सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।,

Read also – Jamshedpur MGM Hospital : कभी भी ढह सकती है इमारत, जानें 50 साल से क्यों नहीं हुआ जीर्णोद्धार

Related Articles