Home » जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी : यूजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी : यूजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी, जानिए कैसे कर सकते हैं आवेदन

by Rakesh Pandey
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : छात्राओं की मांग को देखते हुए जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी ने यूजी (स्नातक) प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है। इससे संबंधित अधिसूचना विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दी गई है, इसके तहत अब 8 अगस्त तक छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

यह जानकर विवि की कुलपति प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि कुल 14 विषयों में आवेदन की सीमा 8 अगस्त तक बढ़ा दी गयी है। ये विषय हैं – वाणिज्य, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, दर्शनशास्त्र, बांग्ला, उड़िया, संस्कृत, उर्दू, भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान तथा संगीत। ज्ञात हो कि इन विषयों में स्नातक के लिए इच्छुक छात्राओं के लिए पहले 25 जुलाई तक की तिथि निर्धारित थी, लेकिन कई छात्राएं आवेदन नहीं कर पायी थीं।

एक कारण सीयूइटी एवं चांसलर पोर्टल के माध्यम को लेकर एक भ्रम था। यूनिवर्सिटी ने पूर्व के विज्ञप्ति से इसे स्पष्ट भी किया था कि चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने वाली छात्राएं भी मेधा सूची के आधार पर नामांकन की पात्र होंगीं। पहली मेधा सूची के प्रकाशित होने के बाद छात्राओं को यह बात स्पष्ट हो गयी है। जो इस कारण फॉर्म नहीं भर पाईं थीं उन्हें एक और अवसर दिया जा रहा है।

उपरोक्त विषयों से यूजी में नामंकन के लिए इच्छुक छात्रा अभ्यर्थियों को पूर्व की तरह चांसलर पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। एडमिशन से संबंधित अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://jwu.ac.in/ पर जाकर प्राप्त की जा सकती है।

अब तक 3500 से अधिक छात्राओं ने किया है आवेदन

अगर विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए अब तक आवेदन की बात करें तो करीब 3500 छात्राओं ने आवेदन किया है। जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 1000 अधिक है।

कॉमर्स विषय में एडमिशन के लिए पहली मेधा सूची जारी

विश्वविद्यालय में तिथि विस्तारित करने के साथ ही एडमिशन के लिए पहली मेधा सूची भी जारी कर दी है। हालांकि अभी सिर्फ कॉमर्स विषय में में एडमिशन के लिए मेधा सूची जारी की गई है। इसके आधार पर एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि जल्द ही दूसरे विषयों के लिए भी मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। एडमिशन व आवेदन दोनों एक साथ चलेगा।

Read Also : पांव पसार रहा निपाह वायरस, जानें कितना है खतरनाक

Related Articles